भारत के खिलाफ वनडे सीरीज़ में 33 साल पुरानी जर्सी पहनेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम
भारत के खिलाफ 12 जनवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में ऑस्ट्रेलियाई टीम 33 साल पुरानी जर्सी में नज़र आएगी। भारत के खिलाफ वनडे सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया 'रेट्रो लुक' मतलब साल 1986 वाली जर्सी पहनकर खेलती नज़र आएगी। 'रेट्रो लुक' जर्सी को 33 साल पहले 'ग्रीन एंड गोल्ड' के नाम से जाना जाता था। आपको बता दें कि 1986 में एलन बॉर्डर की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ इसी तरह की जर्सी पहनी थी।
एलेन बॉर्डर की कप्तानी में 'ग्रीन एंड गोल्ड' लुक में नज़र आई थी ऑस्ट्रेलियाई टीम
'ग्रीन एंड गोल्ड' जर्सी को लेकर उत्साहित नज़र आए पीटर सिडल
8 साल बाद वनडे क्रिकेट में वापसी करने वाले तेज़ गेंदबाज़ पीटर सिडल 'ग्रीन एंड गोल्ड' जर्सी को लेकर काफी उत्साहित नज़र आए। सिडल ने कहा, "ये बेहद शानदार है। हर खिलाड़ी इस नई किट को पहनने के लिए काफी उत्साहित नज़र आ रहा है।" इसके बाद वनडे टीम में वापसी करने पर उन्होंने कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं दोबारा वापसी कर सकूंगा। मेरे दिमाग में ये ख्याल ही नहीं था कि मैं दोबारा वनडे मैच खेलूंगा।"
घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर सिडल ने की वापसी
2010 में अपना आखिरी वनडे मैच खेलने वाले पीटर सिडल ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर टीम में वापसी की है। 34 साल के सिडल ने घरेलू क्रिकेट में सफेद गेंद से 50 ओवर के फॉर्मेट में सात मैचों में 3.95 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी की है। वहीं बिग बैश में भी सिडल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। शनिवार से शुरू हो रहे पहले वनडे में प्लेइंग इलेवन में सिडल की जगह पक्की मानी जा रही है।
पहले वनडे से मिशेल मार्श हुए बाहर
भारत के खिलाफ 12 जनवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज़ से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल वनडे टीम के उप-कप्तान और हरफनमौला खिलाड़ी मिशेल मार्श बीमार होने के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। मार्श की जगह पर्थ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ एशटन टर्नर को टीम में शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि मार्श पहला वनडे नहीं खेलेंगे।
12 जनवरी से शुरू होगी वनडे सीरीज़
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का पहला मैच 12 जनवरी, दूसरा मैच 15 जनवरी और तीसरा मैच 18 जनवरी को खेला जाएगा। पहला व तीसरा मैच भारतीय समयानुसार सुबह 07:50 बजे और दूसरा मैच सुबह 08:50 बजे शुरू होगा।