Page Loader
BCCI ने ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के कार्यक्रम का किया ऐलान

BCCI ने ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के कार्यक्रम का किया ऐलान

Jan 10, 2019
02:05 pm

क्या है खबर?

BCCI ने ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। 24 फरवरी से ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर 2 टी-20 और 5 वनडे मैचों की सीरीज़ खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा 24 फरवरी, 2019 से 13 मार्च, 2019 तक चलेगा। टी-20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 07:00 बजे से और वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 01:00 बजे से खेले जाएंगे। BCCI ने प्रेस रिलीज़ के ज़रिए ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के कार्यक्रम की जानकारी दी।

ट्विटर पोस्ट

न्यूज़ एजेंसी ANI ने ट्वीट कर दी जानकारी

जानकारी

टी-20 सीरीज़ से शुरू होगा ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा

कार्यक्रम के मुताबिक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मैच 24 फरवरी को बेंगलुरू और दूसरा टी-20 मैच 27 फरवरी को विशाखापट्नम में खेला जाएगा। टी-20 सीरीज़ के बाद दोनों के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज़ खेली जाएगी।

वनडे सीरीज़

2 मार्च से शुरू होगी वनडे सीरीज़

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज़ का पहला वनडे मैच 2 मार्च को हैदराबाद और दूसरा वनडे मैच 5 मार्च को नागपुर में खेला जाएगा। वहीं तीसरा वनडे मैच 8 मार्च को रांची, चौथा वनडे मैच 10 मार्च को मोहाली और सीरीज़ का पांचवा और आखिरी वनडे मैच 13 मार्च को दिल्ली में खेला जाएगा। भारत के लिए ICC 2019 विश्व कप से पहले टीम को तैयार करने के लिए ये सीरीज़ बेहद अहम रहेगी।

पिछला दौरा

पिछले भारत दौरे में बुरी तरह हारी थी ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया ने जब आखिरी बार सीमित ओवरों की सीरीज के लिए भारत का दौरा किया था, तो उसे बुरी तरह से हार मिली थी। पांच मैचों की वनडे सीरीज़ को 4-1 से भारतीय टीम ने अपने नाम किया था। फिलहाल भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और 2-1 से टेस्ट सीरीज़ अपने नाम करने के बाद उसे 12 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेलनी है। वहीं दोनों देशों के बीच टी-20 सीरीज़ 1-1 से बराबर रही थी।