भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: घर में दो साल बाद वनडे सीरीज हारा भारत, जानें मैच के रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई पांच मैचों की वनडे सीरीज़ के आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 35 रनों से जीत हासिल करके 3-2 से सीरीज़ अपने नाम कर ली है।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए उस्मान ख्वाजा के शानदार शतक की बदौलत 9 विकेट खोकर 272 रन बनाए थे।
जवाब में उतरी भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर एक बार फिर धोखा दे गया और टीम 237 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।
जानें, मैच में बने रिकॉर्ड्स।
उस्मान ख्वाजा
शतकवीर ख्वाजा ने किया अदभुत प्रदर्शन
उस्मान ख्वाजा का प्रदर्शन शानदार रहा और उन्होंने इस सीरीज़ में दो शतक लगाए। ख्वाजा ने अपने इंटरनेशनल करियर के दोनों ही शतक इसी सीरीज़ मे लगाए।
पिछले मैच में ख्वाजा नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए थे। इस सीरीज़ में ख्वाजा ने कुल 383 रन बनाए जो पांच मैचों की सीरीज़ में किसी ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज का दूसरा सबसे बेस्ट प्रदर्शन है।
2016 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डेविड वॉर्नर ने 386 रन बनाए थे।
जानकारी
'मैन ऑफ द मैच' और 'मैन ऑफ द सीरीज़' रहे ख्वाजा
मैच में शतक लगाने वाले उस्मान ख्वाजा को इस मुकाबले में 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। इसके अलावा सीरीज़ में 383 रन बनाने के लिए ख्वाजा को 'मैन ऑफ द सीरीज़' अवार्ड भी दिया गया।
रोहित शर्मा
हिटमैन ने पूरे किए वनडे में 8,000 रन
रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में अपने 8,000 रन पूरे कर लिए। रोहित ने यह उपलब्धि अपनी 200वीं पारी में हासिल की।
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 8,000 रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
सबसे तेज 8,000 रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है जिन्होंने मात्र 175 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।
रोहित ने सौरव गांगुली (200) और सचिन तेंदुलकर (210) को पीछे छोड़ दिया है।
गेंदबाजी
कुलदीप यादव ने किया अपना वनडे का दूसरा सबसे खराब प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने इस मुकाबले में कुलदीप यादव को अपने निशाने पर रखा और उनकी जमकर पिटाई की।
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप ने इस मुकाबले में 10 ओवरों में 74 रन देकर मात्र एक विकेट हासिल किए।
कुलदीप का वनडे मुकाबलों में यह दूसरा सबसे खराब प्रदर्शन है। कुलदीप ने 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही अपना वनडे का सबसे खराब प्रदर्शन किया था।
कुलदीप ने 2017 में 10 ओवरों में 75 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे।
भारत
दो साल बाद घर में वनडे सीरीज़ हारा भारत
2016 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि भारत ने अपने घर में वनडे सीरीज़ गंवाई है।
विराट कोहली के कप्तानी में पहली बार भारत ने अपने घर में वनडे सीरीज़ गंवाई है। इसके अलावा कोहली की कप्तानी में पहली बार भारत लगातार तीन वनडे मुकाबले हारा है।
ऑस्ट्रेलिया ने दो साल के लंबे इंतजार के बाद किसी वनडे सीरीज़ में जीत हासिल करने में सफलता हासिल की है।
मैच
मैच का लेखा-जोखा
ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 76 रन जोड़े। इसके बाद पीटर हैंड्सकोंब और ख्वाजा ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया की पारी को आगे बढ़ाया।
भारतीय गेंदबाजों ने वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 272 रनों पर रोका। भुवनेश्वर कुमार ने 48 रन देकर सबसे ज़्यादा तीन विकेट हासिल किए।
जवाब में उतरी भारतीय टीम ने लगातार विकेट गंवाए और 132 रनों पर छह विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी।
केदार जाधव और भुवनेश्वर के प्रयास असफल साबित हुए।