रायडू, राहुल, पंत या विजय शंकर, कौन है 4 नंबर का दावेदार? दिग्गजों ने दी राय
भारतीय टीम में चार नंबर पर बल्लेबाज़ की टेंशन लगातार बनी रही है। 2017 से भारत इस पोज़ीशन पर 11 बल्लेबाज़ों को आज़मा चुका है। जहां सभी टीमें 2019 विश्व कप की तैयारी कर रही हैं, वहीं भारतीय टीम चार नंबर के बल्लेबाज़ को तलाश रही है। पिछले साल शानदार प्रदर्शन करने वाले रायडू की बल्लेबाज़ी देख कर लग रहा था कि भारत की तलाश खत्म हो गई है, लेकिन जनवरी, 2019 से ये सवाल दोबारा खड़ा हो गया है।
इन बल्लेबाज़ों को 4 नंबर पर आज़मा चुकी है भारतीय टीम
अगस्त 2017 से सितंबर 2018 के बीच भारतीय टीम में युवराज, राहुल, जाधव, कोहली, धोनी, कार्तिक, हार्दिक पंड्या, मनीष पांडे और रहाणे जैसे बल्लेबाज़ो को आज़मा चुकी है। इसके बाद 2018 एशिया कप और वेस्टइंडीज़ के खिलाफ घरेलू सीरीज़ में शानदार बल्लेबाज़ी करने वाले रायडू को देख कर लगा था कि विश्व कप में 4 नंबर पर यही बल्लेबाज़ खेलेगा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ के बाद इस रेस में और भी कई नाम शामिल हो गए हैं।
ये खिलाड़ी हैं 4 नंबर के दावेदार
ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड और फिर घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ औसत प्रदर्शन के बाद रायडू का विश्व कप में खेलना तय नहीं माना जा रहा है। ऐसे में भारतीय टीम 4 नंबर पर राहुल, पंत और विजय शंकर में से किसी एक को आज़मा सकती है। हालांकि, इस मामले में कप्तान कोहली और कोच रवि शास्त्री की भी अलग-अलग राय है। इसके साथ ही दुनियाभर के क्रिकेट दिग्गजों ने भी अपनी-अपनी राय दी है। आइये जानते हैं कि किसने क्या कहा।
अंबाती रायडू चार नंबर के लिए पर्फेक्ट हैं- मैथ्यू हेडन
खराब फॉर्म के बावजूद, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ मैथ्यू हेडन ने रायुडू को इस पोज़ीशन के लिए चुना है। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में मैथ्यू हेडन ने कहा, "अंबाती रायडू चार नंबर के लिए पर्फेक्ट हैं। मुझे नहीं पता कि लोग क्यों ये सवाल खड़ा कर रहे हैं। रायडू लंबे वक्त से शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे हैं।" वहीं भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा भी मानते हैं कि रायडू को ही चार नंबर पर मौका मिलना चाहिए।
ऑलराउंडर विजय शंकर हैं अजीत अगरकर की पसंद
ESPNCricinfo से बातचीत में अजीत अगरकर ने कहा, "मेरे लिए विजय शंकर 4 नंबर के आदर्श खिलाड़ी हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिखाया कि वह क्या कर सकते हैं।" अगरकर ने आगे कहा, "रायुडू थोड़ी देर के लिए वहां बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन मेरे विचार में, शंकर के पास उस स्थिति में फिट होने के लिए चौतरफा खेल है। इसके अलावा, वह ज़रूरत पड़ने पर विराट कोहली को कुछ ओवरों का विकल्प भी देते हैं।"
कोहली चार नंबर पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं- शास्त्री
भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री मानना है कि विश्व कप जैसे बड़े इवेंट में विराट कोहली 4 नंबर पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। शास्त्री के मुताबिक, विराट जैसा कोई नंबर तीन पर आ सकता है और कोहली चार नंबर पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं।
पोंटिंग के मुताबिक अय्यर हैं इस पोज़ीशन के सबसे बड़े दावेदार
भारतीय टीम की इस टेंशन पर हाल ही में मीडिया को दिए साक्षात्कार में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपनी राय व्यक्त की थी। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में रिकी पोंटिंग ने कहा कि भारतीय टीम ने इस पोज़ीशन पर कई बल्लेबाज़ों को आज़माया है, लेकिन उनका मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज़ में श्रेयस अय्यर को मौका मिलना चाहिए था। विश्व कप के लिए श्रेयस अय्यर इस पोज़ीशन के सबसे बड़े दावेदार हैं।
सौरव गांगुली ने भी दी थी अपनी राय
पिछले 2 सालों में चार नंबर की खोज न पूरी होने के बाद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने चेतेश्वर पुजारा को चार नंबर का पर्फेकट बल्लेबाज़ बताया था। हालांकि, गांगुली के इस बयान को सुनकर सभी हैरान रह गए थे।
राहुल को चार नंबर पर बल्लेबाज़ी करते देखना चाहते हैं सुनील गावस्कर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज़ के दौरान सुनील गावस्कर ने भी चार नंबर पर एक खिलाड़ी का सुझाव दिया था। गावस्कर ने मीडिया के दिए साक्षात्कार में कहा था कि वह केएल राहुल को चार नंबर पर बल्लेबाज़ी करते देखना चाहते हैं। मोहम्मद अज़हरुद्दीन का मानना है कि ऋषभ पंत को विश्व कप में चार नंबर पर बल्लेबाज़ी करनी चाहिए। साथ ही उनका मानना है कि इस पोज़ीशन के लिए कार्तिक, पंत और राहुल के बीच टक्कर होगी।
वनडे क्रिकेट में चार नंबर का स्थान होता है बेहद महत्वपूर्ण
वनडे में चार नंबर का स्थान बेहद महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि यह एक ऐसी पोज़ीशन होती है जिसके चारों ओर पूरी पारी घूमती है। इस पोज़ीशन पर खेलने वाला बल्लेबाज़ हर परिस्थिति में खेलने में सक्षम होना चाहिए। विश्व कप को शुरू होने में लगभग तीन महीने बचे हैं। ऐसे में भारत को जल्द ही इस पहेली को सुलझाना होगा। और अगर रायडू ही चार नंबर के बल्लेबाज़ हैं तो ऐसे बयान उनके प्रदर्शन में फर्क पैदा कर सकते हैं।