दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान जाने से किया मना, जानिए क्या है कारण
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड (CSA) ने पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया हैै। बताया गया है कि अगले महीने होने वाले भारत के दौरे को देखते हुए बोर्ड को लगता है कि खिलाड़ियों पर वर्कलोड बढ़ जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) उन्हें तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ के लिए अपने यहां बुलाने की कोशिश में लगा था। अब दोनों बोर्ड इस दौरे को लेकर दोबारा विचार करेंगे।
PSL के दौरान सिक्योरिटी टीम भेजने वाली थी दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका इस दौरे से पहले पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए सिक्योरिटी टीम भेजने पर विचार कर रही थी। भारत में तीन वनडे मैचों की सीरीज़ 18 मार्च को खत्म होगी और PSL 22 मार्च को समाप्त होगा। दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा खत्म होने के बाद पाकिस्तान उन्हें दुुबई में रोकने की प्लानिंग कर रहा था और फिर सीधे वहां से उन्हें इस्लामाबाद लाया जाना था।
अगले महीने भारत आएगा दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीकी टीम अगले महीने तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए भारत का दौरा करेगी। इस दौरे का पहला वनडे 12 मार्च को खेला जाएगा। सीरीज़ के दो अन्य मुकाबले 15 और 18 मार्च को खेला जाएगा।
टी-20 विश्व कप की तैयारियों में लगी है दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका ने क्विंटन डि कॉक को लिमिटेड ओवर्स की टीम में अपना कप्तान बनाया है। इसके अलावा टीम में दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन की भी वापसी करा दी गई है। एबी डिविलियर्स को भी टीम में वापस लाने की कोशिशें लगातार जारी है। फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज़ खेल रही दक्षिण अफ्रीका को इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन और वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज़ खेलनी है।
पाकिस्तान में हो चुकी है इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी
पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हो चुकी है। पिछले साल श्रीलंका ने टी-20 औऱ वनडे सीरीज़ के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था। इसके बाद श्रीलंका ने ही लगभग एक दशक के बाद पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट की वापसी कराई थी। श्रीलंका के बाद पाकिस्तान ने बांग्लादेश को भी अपने यहां टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज़ खेलने के लिए राजी करा लिया। बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज़ और एक टेस्ट मैच खेला जा चुका है।