इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान ने घोषित की टीम, आमिर और सोहेल दौरे से हटे
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अगस्त में इंग्लैंड का दौरा करना है और इसके लिए उन्होंने अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं।
पाकिस्तान ने अभी ट्रेनिंग भी नहीं शुरु की है और इससे पहले ही तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और ऑलराउंडर हारिस सोहल ने खुद को इस दौरे से दूर कर लिया है।
हालांकि, पाकिस्तान ने 29 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें 2020 अंडर-19 विश्वकप स्टार हैदर अली भी शामिल हैं।
दौरे के लिए टीम
हैदर अली को मिला सीनियर टीम में पहला मौका
2020 अंडर-19 विश्वकप में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले युवा बल्लेबाज हैदर अली को सीनियर टीम में पहली बार शामिल होने का मौका मिला है।
इसके अलावा 2017 में आखिरी बार पाकिस्तान के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाद सोहेल खान की भी नेशनल टीम में वापसी हुई है।
पूर्व कप्तान सरफराज अहमद भी टीम में शामिल किए गए हैं। दौरे के लिए 15 बल्लेबाजों और 14 गेंदबाजों को टीम में शामिल किया गया है।
पाकिस्तानी टीम
इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान की पूरी टीम
बल्लेबाज: अजहर अली (टेस्ट कप्तान), बाबर आज़म (वनडे और टी-20 कप्तान) आबिद अली, फखर जमान, इमाम उल-हक, शान मसूद, असद शफीक, फवाद आलम, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोहम्मद रिज़वान, सरफराज अहमद।
तेज गेंदबाज: फहीम अशरफ, हारिस रौफ, इमरान खान, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, सोहेल खान, उस्मान शिनवारी, वहाब रियाज़।
स्पिनर्स: इमाद वसीम, कासिफ भट्टी, शादाब खान, यासिर शाह।
कारण
PCB ने अपनी स्टेटमेंट में बताया खिलाड़ियों के दौरे से हटने का कारण
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपनी स्टेटमेंट में बताया कि आमिर अगस्त में अपने दूसरे बच्चे के जन्म और सोहेल पारिवारिक कारणों से इंग्लैंड टूर का हिस्सा नहीं होंगे।
स्टेटमेंट में आगे कहा गया, "अगस्त और सितंबर में खेली जाने वाली तीन टेस्ट और तीन टी-20 के लिए पाकिस्तान 28 खिलाड़ी और 14 सपोर्ट स्टॉफ भेजेगा। टीमें और दौरे का शेड्यूल निश्चित समय में घोषित कर दिए जाएंगे।"
ट्रेनिंग कैंप
हाल ही में PCB ने रद्द किया था ट्रेनिंग कैंप
PCB ने हाल ही में नेशनल क्रिकेट अदाकमी में खिलाड़ियों के ट्रेनिंग कैंप को रद्द कर दिया था।
ट्रेनिंग को रद्द करने के पीछे का मुख्य कारण देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले थे।
बोर्ड ने ECB से गुजारिश की है कि वे पाकिस्तानी खिलाड़ियों के जून में ही इंग्लैंड पहुंचने की व्यवस्था कर दें।
पहले पाकिस्तानी टीम जुलाई में इंग्लैंड के लिए रवाना होने वाली थी।
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज
अगले महीने इंग्लैंड में होगी क्रिकेट की वापसी
इंग्लैंड पिछले महीने से ही क्रिकेट की वापसी पर काम कर रहा है और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने भी उनका सहयोग किया है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ को जुलाई में आयोजित करने के लिए इंग्लैंड ने पूरा शेड्यूल घोषित कर दिया जिसमें क्वारंटाइन का समय भी जुड़ा है।
तय शेड्यूल के हिसाब से वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड पहुंच चुकी है और आठ जुलाई को पहला टेस्ट खेला जाना है।
इंग्लैंड की इच्छा
लगातार टीमों को होस्ट करना चाहता है इंग्लैंड
इंग्लैंड ने हाल ही में इच्छा जताई थी कि वे वेस्टइंडीज के बाद पाकिस्तान, आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया को भी होस्ट करना चाहते हैं।
सबसे पहले इंग्लैंड ने ही अपने 55 खिलाड़ियों को ट्रेनिंग पर वापस बुलाया था और इसके बाद श्रीलंका ने भी अपने 13 खिलाड़ियों को 12 दिन की ट्रेनिंग पर बुलाया।
फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के भी कई टॉप क्रिकेटर्स ने ट्रेनिंग पर वापसी कर दी है।