#BirthdaySpecial: 27वां जन्मदिन मना रहे पैट कमिंस से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें
क्या है खबर?
वर्तमान समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक ऑस्ट्रेलियाई पैट कमिंस आज अपना 27वां जन्मदिन मना रहे हैं।
अपने करियर में चोटों से परेशान रहने वाले कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कई बार अहम मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया है।
टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन रैंकिंग वाले कमिंस वनडे में भी चौथे नंबर पर है। उनके जन्मदिन पर एक नजर डालते हैं उनके बारे में कुछ अनसुने फैक्ट्स पर।
डेब्यू
18 साल की उम्र में किया इंटरनेशनल डेब्यू
कमिंस ने 2011 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के साथ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था।
लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन के कारण उन्हें टेस्ट डेब्यू करने का मौका भी मिला।
जोहॉन्सबर्ग में खेले गए टेस्ट में कमिंस ने सात विकेट लिए जिसमें दूसरी पारी में लिए छह विकेट भी शामिल थे।
इसके अलावा 18 साल 197 दिनों की उम्र में वह सबसे कम उम्र में विजयी रन बनाने वाले क्रिकेटर बने थे।
क्या आप जानते हैं?
कमिंस के दाहिने हाथ की एक अंगुली ऊपरी भाग नहीं है
पैट कमिंस के दाएं हाथ की दूसरी अंगुली का ऊपर का हिस्सा चार साल की उम्र में ही कट गया था। दरअसल उनकी बहन द्वारा बाथरूम का दरवाजा बंद करने के कारण उनकी अंगुली दरवाजे में फंस गई थी और यह हादसा हो गया था।
टेस्ट रैंकिंग
2006 के बाद नंबर वन टेस्ट रैंकिंग वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं कमिंस
फरवरी 2019 में कमिंस ने दक्षिण अफ्रीका के कगीसो रबाडा को पछाड़ते हुए टेस्ट में खुद को नंबर वन रैंकिंग वाला गेंदबाज बनाया था।
2006 में ग्लेन मैक्ग्राथ के बाद टेस्ट में नंबर वन गेंदबाज बनने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं।
2019 में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें ICC ने 2019 का टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर चुना था।
उन्होंने टेस्ट में 20.13 की औसत के साथ सबसे ज़्यादा 59 विकेट हासिल किए थे।
टेस्ट करियर
छह साल के अंतराल पर खेला अपना दूसरा टेस्ट
टेस्ट डेब्यू के बाद कमिंस ने अपना दूसरा टेस्ट छह साल के अंतराल के बाद खेला था।
भले ही छोटे फॉर्मेट में खेलते रहे, लेकिन चोट के कारण उनके खेलने का समय कम होता रहा।
2017 में ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर उन्हें अपना दूसरा टेस्ट खेलने का मौका मिला था।
उसके बाद से ही वह लगातार हर फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं और उन्होंने 30 टेस्ट में 21.82 की औसत के साथ 143 विकेट लिए हैं।
नेशनल कॉन्ट्रैक्ट
नेशनल कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले सबसे युवा ऑस्ट्रेलियाई हैं कमिंस
2010/11 बिग बैश लीग सीजन में सबसे ज़्यादा विकेट लेकर उन्होंने अपना सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था।
सीजन समाप्त होते ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें नेशनल कॉन्ट्रैक्ट दिया था।
18 साल की उम्र में नेशनल कॉन्ट्रैक्ट हासिल करके कमिंस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले सबसे युवा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बने थे।
अपने घर में 2015 विश्वकप जीतने वाली ऑस्ट्रेेलियाई टीम में कमिंस भी शामिल थे, लेकिन उन्हें फाइनल खेलने का मौका नहीं मिला था।
जानकारी
टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का मुख्य हथियार रहे हैं कमिंस
मार्च 2017 से कमिंस की मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया ने 29 में से 16 टेस्ट जीते हैं। जीते हुए मैचों में उन्होंने 20.43 की औसत के साथ 74 विकेट हासिल किए हैं। इसी दौरान उन्होंने अपना सर्वोच्च 62/10 गेंदबाजी प्रदर्शन भी किया।