LOADING...
टी-20 क्रिकेट को चार पारी में बांटने का विचार, गंभीर और ली ने किया विरोध

टी-20 क्रिकेट को चार पारी में बांटने का विचार, गंभीर और ली ने किया विरोध

लेखन Neeraj Pandey
May 05, 2020
12:02 pm

क्या है खबर?

इंटरनेशनल स्टेज पर क्रिकेट को लेकर कई तरह के प्रयोग करने पर विचार किया जा रहा है। इसी क्रम में टी-20 मैचों को चार पारियों मेें तब्दील करने पर विचार किया जा रहा है। हालांकि, टी-20 क्रिकेट को चार पारियों वाला बनाने के विचार को पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली दोनों ने सिरे से खारिज कर दिया है। आइए जानते हैं दोनों ने इस मामले पर क्या कहा है।

ब्रेट ली

टी-20 में चार पारी करना कुछ ज़्यादा ही हो जाएगा- ली

स्टार स्पोर्ट्स क्रिकेट कनेक्टेड शो पर ली ने कहा, "चाहे इंडियन प्रीमियर लीग हो या फिर बिग बैश लीग, मैं चाहता हूं इसमें कुछ नयापन रहे जिससे दर्शकों को मैदान तक लाया जा सके।" उन्होंने आगे कहा, "जब क्रिकेट की बात आती है तो आप कुछ चीजों को ट्रेडिशनल रखना चाहते हैं। मेरे ख्याल से चार पारी करना कुछ ज़्यादा ही हो जाएगा। टार्गेट को हासिल करना या बचाना अभी भी सही होगा।"

गौतम गंभीर

वनडे को दो पारियों में बदला जा सकता है, टी-20 को नहीं- गंभीर

गंभीर ने इस मामले पर उसी शो में कहा, "मैं इस बात में भरोसा नहीं रखता कि हम टी-20 क्रिकेट को दो पारियों वाला बना दें।" उन्होंने आगे कहा, "सचिन तेंदुलकर ने कहा था कि हमें यह काम 50 ओवर के मैच में करना चाहिए और यह समझदारी भरा भी लगता है क्योंकि इसमें आपको 25-25 ओवर मिलेंगे। एक पारी को 10 ओवर का करना काफी ज़्यादा छोटा हो जाएगा।"

Advertisement

BBL

BBL को चार पारियों का करने पर हो रहा है विचार

कोरोना वायरस के कारण इस साल ऑस्ट्रेलिया का इंटरनेशनल शेड्यूल काफी प्रभावित हुआ है और इसी कारण उनके लिए BBL का आगामी संस्करण काफी अहम हो गया है। BBL में लगातार नए-नए प्रयोग होते रहे हैं और इस बार दर्शकों को लुभाने के लिए इसे चार पारियों का किए जाने पर विचार हो रहा है। cricket.com.au की रिपोर्ट के मुताबिक मैच को चार पारियों का किए जाने पर बातचीत चल रही है।

Advertisement

ICC

इससे पहले ICC ने दिया था चार दिन के टेस्ट का सुझाव

इस साल की शुरुआत में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) टेस्ट मैचों को चार दिन का करने पर विचार कर रही थी, लेकिन इसको लेकर प्रतिक्रियाएं नकारात्मक आई थीं। भले ही ICC ने इस मुद्दे पर अब तक कुछ भी खुलकर नहीं बोला है, लेकिन क्रिकेट के दिग्गज उनके इस विचार के विरोध में हैं। भारत, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट से छेड़छाड़ को सही नहीं बताया है।

Advertisement