Page Loader
इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने पर बोले दिग्गज पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मलिक, कही ये बात

इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने पर बोले दिग्गज पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मलिक, कही ये बात

लेखन Neeraj Pandey
Feb 15, 2020
12:24 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर शोएब मलिक इंटरनेशनल क्रिकेट में दो दशक से ज़्यादा समय बिता चुके हैं। फिलहाल 38 साल के हो चुके मलिक का लक्ष्य इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप में खेलना है। क्रिकेट को अलविदा कहने के सवाल पर मलिक ने संकेत दिए हैं कि टी-20 विश्व कप के करीब आने के बाद ही वह इस पर कोई निर्णय लेंगे। फिलहाल मलिक केवल टी-20 क्रिकेट ही खेलते हैं।

बयान

टी-20 विश्व कप के करीब आने पर देखूंगा कि क्या करना है- मलिक

मलिक ने पत्रकारों से कहा कि टी-20 विश्व कप के करीब आने पर मुझे अपनी फिटनेस और नेशनल टीम में जगह के बारे में सोचना होगा और उसके बाद ही मैं संन्यास पर कोई निर्णय लूंगा। उन्होंने आगे कहा, "टी-20 विश्व कप अभी काफी दूर है और फिलहाल मेरा ध्यान पाकिस्तान सुपर लीग और पाकिस्तान के आने वाले मैचों पर है। जब मैं विश्व कप के करीब जाउंगा तभी देखूंगा कि क्या करना है।"

वनडे क्रिकेट

2019 विश्व कप के बाद मलिक ने कहा था वनडे को अलविदा

पिछले साल इंग्लैंड में हुए विश्व कप 2019 में पाकिस्तानी टीम नॉकआउट स्टेज में जगह नहीं बना सकी थी। टूर्नामेंट का आखिरी मुकाबला खेलने के साथ ही मलिक ने 20 साल के वनडे करियर का अलविदा कह दिया था। पाकिस्तान के लिए 2001 में टेस्ट डेब्यू करने वाले मलिक 2015 में ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।

टी-20 विश्व कप

टी-20 विश्व कप टीम में जगह बनाने के दावेदार हैं मलिक

विश्व कप 2019 के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शोएब मलिक को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया था। हालांकि, सीनियर खिलाड़ी ने बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज़ में टीम में वापसी की। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी-20 में मलिक ने 45 गेंदों में नाबाद 58 रनों की पारी खेली। मलिक की बल्लेबाजी अभी भी काफी अच्छी है और उनका अनुभव पाकिस्तानी टीम के काम आ सकता है।

मोहम्मद हफीज

टी-20 विश्व कप के बाद रिटायर होंगे हफीज

मलिक के अलावा जिस सीनियर खिलाड़ी को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला था वह हैं ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज। हालांकि, हफीज ने भी बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के दूसरे मैच में 49 गेंदों में नाबाद 67 रनों की पारी खेली थी। हफीज पहले ही बता चुके हैं कि उनका लक्ष्य इस साल का टी-20 विश्व कप खेलना है और उसके बाद वह इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।

करियर

मलिक का इंटरनेशनल करियर

शोएब मलिक ने 1999 में पाकिस्तान के लिए अपना इंटरनेशन डेब्यू किया था। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 287 वनडे मैचों की 258 पारियों में 7,534 रन बनाए हैं। वनडे में नौ शतक और 44 अर्धशतक लगाने के अलावा मलिक ने 158 विकेट भी लिए हैं। 35 टेस्ट में मलिक ने एक दोहरा शतक, तीन शतक और आठ अर्धशतकों की बदौलत 1,898 रन बनाए और 32 विकेट लिए। 113 टी-20 में उन्होंने 2,321 रन बनाने के साथ 28 विकेट लिए हैं।