क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को BCCI ने दी राहत, इन कामों के लिए तैयार हुआ भारतीय बोर्ड
कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट पर रोक लगी है और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) को इससे काफी ज़्यादा नुकसान हो रहा है। इसी साल के अंत में भारत को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है और CA इस दौरे को हर हाल में आयोजित कराना चाहता है। हालांकि, यात्रा पर लगे प्रतिबंधो के कारण सीरीज़ के आयोजन को लेकर संशय बना हुआ है। अब बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (BCCI) ने CA को राहत भरी खबर दी है।
दो हफ्ते के क्वारंटीन में रह सकती है भारतीय टीम
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के मुताबिक BCCI के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम 14 दिन के क्वारंटीन में जाने को तैयार है। उन्होंने कहा, "आपके पास कोई अन्य विकल्प नहीं है और सबको यह करना होगा। दो हफ्ता बहुत बड़ा लॉकडाउन नहीं है। इतने लंबे समय से लॉकडाउन में रह रहे खिलाड़ियों के लिए दूसरे देश में जाकर दो हफ्ते क्वारंटीन में रहना अच्छी चीज होगी।"
विंडो उपलब्ध होगा तो अतिरिक्त मैच का निर्णय ले सकेंगे बोर्ड- धूमल
धूमल का कहना है कि दौरे पर अतिरिक्त मैच खेलने के बारे में निर्णय तब लिया जा सकेगा जब हमें पता होगा कि क्रिकेट की वापसी कब होने वाली है। उन्होंने आगे कहा, "यदि कोई विंडो उपलब्ध होगा तो यह दोनों बोर्ड्स के ऊपर होगा कि वे अतिरिक्त टेस्ट मैच खेलना चाहती हैं या फिर दो वनडे या टी-20।" आपको बता दें कि CA लगातार चार की बजाय पांच टेस्ट खेलने का प्रस्ताव दे रही है।
टेस्ट की जगह खेलने चाहिए लिमिटेड ओवर्स मुकाबले- धूमल
धूमल ने आगे कहा, "लॉकडाउन में झेले गए आर्थिक नुकसान का फायदा करना है तो फिर आपको ज़्यादा रेवेन्यू कमाना होगा। ज़्यादा रेवेन्यू के लिए आपको टी-20 या फिर वनडे खेलना होगा क्योंकि टेस्ट से इनके जितना रेवेन्यू नहीं मिलेगा।"
2020 टी-20 विश्वकप पर मंडरा रहा है खतरा
कोरोना वायरस के कारण ऑस्ट्रेलिया ने सितंबर तक अपने बॉर्डर सील कर दिए हैं। इसके अलावा लगभग हर क्रिकेट खेलने वाला देश लॉकडाउन में है। टी-20 विश्वकप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से लेकर 15 नवंबर तक किया जाना है। भले ही अब तक इसको लेकर कोई बड़ा निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन टी-20 विश्वकप के आयोजन को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। खाली स्टेडियम में इसको आयोजित करने पर भी विचार हो रहा है।