अपना लक्ष्य हासिल नहीं कर सका तो छोड़ दूंगा गेंदबाजी कोच का पद- वकार यूनिस
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान गेंदबाजी कोच वकार यूनिस ने पिछले साल अक्टूबर में ही कोच का पद संभाला था। कोच बनने के बाद से वकार खुद ही अपना एक लक्ष्य लेकर चल रहे हैं और वह उसे पूरा करना चाहते हैं। वकार का कहना है कि यदि वह अपने लक्ष्यों को पूरा नहीं कर सकेंगे तो बिना किसी के कहे अपने पद को छोड़ देंगे। आइए जानें उन्होंने क्या कुछ कहा।
एक साल में खुद का करूूंगा रीव्यू- वकार यूनिस
यूनिस ने एक यूट्यूब चैनल से बात करते हुआ कहा कि वह एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर खुद का रीव्यू करेंगे। उन्होंने आगे कहा, "मैं यह बात साफ कर देना चाहता हूं कि यदि मुझे लगेगा कि मैं इस काम के लिए सही नहीं हूं और मैं अपने पद के साथ न्याय नहीं कर रहा हूं तो मैं खुद से यह पद छोड़ दूंगा।" वकार ने कहा कि उनका लक्ष्य नए गेंदबाजों को तैयार करना है।
टेस्ट क्रिकेट में स्थापित गेंदबाजी आक्रमण बनाना चाहते हैं वकार
वकार ने कहा कि वह टेस्ट क्रिकेट में स्थापित गेंदबाजी आक्रमण तैयार करना चाहते हैं और लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में वह रोटेशन पॉलिशी आजमाना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा, "उन खिलाड़ियों को चुनना है जो हमारे लिए फॉर्म में हैं। हमारे पास शाहीन शाह, नसीम शाह और मोहम्मद हसनैन के रूप में कुछ बेहतरीन युवा गेंदबाज हैं और हम और भी टैलेंट को खोजने का काम कर रहे हैं।"
टेस्ट चैंपियनशिप पर वकार ने दिया था बयान
वकार ने हाल ही में टेस्ट चैंपियनशिप पर भी बयान दिया था और भारत-पाकिस्तान मुकाबले के बिना इसका कोई मतलब नहीं बताया था। उन्होंने कहा था कि भले ही दोनों देश राजनैतिक तनाव के कारण आपस में क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं, लेकिन ICC को इस मामले में दखल देना चाहिए था। वकार ने भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण के अच्छे प्रदर्शन के लिए उनकी तारीफ भी की थी।
पाकिस्तान के लिए ऐसा रहा है वकार का इंटरनेशनल करियर
वकार ने 1989 में पाकिस्तान के लिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया और 2003 में अपना आखिरी मुकाबला खेला। इस दौरान वकार ने 87 टेस्ट में 373 और 262 वनडे में 416 विकेट अपने नाम किए। वकार पाकिस्तान के लिए टेस्ट और वनडे में दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। गेंद से छेड़छाड़ के मामले में किसी मैच में खेलने से प्रतिबंधित होने वाले वकार दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं।