Page Loader
तीनों फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीकी टीम की कप्तानी करना चाहते हैं केशव महाराज

तीनों फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीकी टीम की कप्तानी करना चाहते हैं केशव महाराज

लेखन Neeraj Pandey
May 08, 2020
11:57 am

क्या है खबर?

इसी साल फरवरी में फाफ डू प्लेसी ने दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तानी पद से त्यागपत्र दे दिया था। वनडे और टी-20 में क्विंटन डि कॉक को टीम का कप्तान बनाया गया है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में नए कप्तान की नियुक्ति अभी नहीं हुई है। भले ही टेस्ट में कप्तानी के लिए स्पिनर केशव महाराज का नाम बेहद कम लिया जा रहा हो, लेकिन वह टीम के कप्तान बनना चाहते हैं। आइए जानें उन्होंने क्या कुछ कहा।

बयान

दक्षिण अफ्रीकी टीम की कप्तानी करना मेरा सपना- महाराज

30 टेस्ट में 100 विकेट ले चुके महाराज ने ESPNCricinfo से बातचीत करते हुए कहा कि दक्षिण अफ्रीकी टीम की कप्तानी करना उनका सपना है। उन्होंने आगे कहा, "बहुत ज़्यादा लोगों को इस बारे में नहीं पता है, लेकिन जो लोग मेरे करीब हैं उन्हें यह बात पता है। मैं दक्षिण अफ्रीकी टीम को तीनों फॉर्मेट में लीड करना चाहता हूं।" महाराज ने यह भी कहा कि वह लीडर के तौर पर विश्वकप खिताब उठाना चाहते हैं।

कप्तानी का अनुभव

घरेलू क्रिकेट में है महाराज के पास कप्तानी का अनुभव

भले ही दक्षिण अफ्रीकी टीम की कप्तानी करना महाराज के लिए बड़ा सपना लग रहा है, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनके पास कप्तानी करने का अनुभव है। उन्होंने अपनी फ्रेंचाइजी डॉल्फिन की कप्तानी की है और पिछले सीजन उन्होंने अपनी टीम को वनडे कप का खिताब भी जिताया था। उनकी टीम ने 10 में से सात मैच जीते थे और अंक तालिका में पहले स्थान पर रही थी।

वापसी

18 महीने बाद हुई महाराज की वनडे टीम में वापसी

महाराज ने डॉल्फिन के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लिए थे और उसी की बदौलत 18 महीनों बाद उनकी नेशनल वनडे टीम में वापसी हुई थी। इसके पहले उन्होंने 2017 में इंग्लैंड में दो और 2018 में श्रीलंका में दो वनडे खेले थे। इमरान ताहिर के संन्यास लेने के बाद सात वनडे में सात विकेट ले चुके महाराज के पास खुद को वनडे टीम में स्थापित करने का मौका है और उन्हें सिलेक्टर्स ने भी संकेत दे दिए हैं।

ऑलराउंडर

खुद को ऑलराउंडर बनाना चाहते हैं महाराज

महाराज ने खुद बताया है कि उनसे बल्लेबाजी पर मेहनत करने को कहा गया है। उन्होंने पिछले साल भारत में बेहतरीन टेस्ट अर्धशतक लगाया था और उन्हें ऑलराउंड क्षमता वाला खिलाड़ी माना जाता है। 2016 में टेस्ट डेब्यू करने से पहले महाराज ने फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में दो शतक और सात अर्धशतक लगाए थे। महाराज ने कहा, "मैं अपनी बल्लेबाजी पर काम करना चाहता हूं और खुद को ऑलराउंडर के तौर पर स्थापित करना चाहता हूं।"