बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ये रिकॉर्ड्स बना सकते हैं केएल राहुल
भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच 19 सितंबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 में भारतीय टीम फिलहाल पहले स्थान पर मौजूद है। इस सीरीज में केएल राहुल के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहेंगी। उन्हें अपनी जगह टेस्ट टीम में और मजबूत करने के लिए बड़ी पारियां खेलनी होगी। वह आगामी सीरीज में कुछ रिकॉर्ड्स भी बना सकते हैं, आइए उन पर एक नजर डाल लेते हैं।
टेस्ट क्रिकेट में 3,000 रन पूरे कर सकते हैं राहुल
राहुल ने अपना पहला टेस्ट साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 50 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 86 पारियों में 34.08 की औसत से 2,863 रन बनाए हैं। अगर वह बांग्लादेश की सीरीज में 137 रन और बना देते हैं तो उनके टेस्ट क्रिकेट में 3,000 रन पूरे हो जाएंगे। राहुल ने अब तक अपने टेस्ट करियर में 8 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 199 रन रहा है।
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पूरे कर सकते हैं 7,000 रन
राहुल ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अब तक 94 मुकाबले खेले हैं। इसकी 160 पारियों में 5 बार नाबाद रहते हुए उन्होंने 6,854 रन बनाए हैं। अगर बांग्लादेश के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में राहुल 146 रन और बना देते हैं तो प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वह 7,000 रन पूरे कर लेंगे। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनकी औसत 44.21 की रही है। उन्होंने 18 शतक के साथ 33 अर्धशतक भी जड़े हैं। राहुल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 337 रन रहा है।
बांग्लादेश के खिलाफ अपने आंकड़े बेहतर करना चाहेंगे राहुल
राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पहला मैच साल 2017 में खेला था। आखिरी बार वह 2022 में इस टीम के खिलाफ खेलते हुए नजर आए थे। अब तक इस खिलाड़ी ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 6 पारियों में उन्होंने सिर्फ 11.50 की औसत से 69 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से एक भी शतक या अर्धशतक नहीं निकला है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर केवल 23 रन रहा है।
भारतीय सरजमीं पर सिर्फ 1 शतक लगा पाए हैं राहुल
भारतीय सरजमीं पर राहुल ने साल 2016 में पहला मुकाबला खेला था। उन्होंने 17 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 27 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए 41.24 की औसत से 1,031 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से भारतीय सरजमीं पर सिर्फ 1 शतक निकला है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 199 रन रहा है। राहुल ने यहां 9 अर्धशतक भी लगाए हैं। राहुल के बल्ले से 7 और शतक विदेशी सरजमीं पर आए हैं।