लियाम लिविंगस्टोन बने टी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में नंबर एक ऑलराउंडर
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लियाम लिविंगस्टोन को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में फायदा हुआ है। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शीर्ष रैंकिंग वाले ऑलराउंडर बन गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मार्कस स्टोइनिस को पीछे छोड़ा है। लिविंगस्टोन ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में उम्दा प्रदर्शन किया था, जिसका फायदा उन्हें अब हुआ है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
लिविंगस्टोन ने लगाई 7 पायदान की छलांग
लिविंगस्टोन को 7 पायदान का फायदा हुआ है। उन्होंने अपने करियर की सर्वोच्च रेटिंग अंक (253) हासिल किए हैं। स्टोइनिस 211 रेटिंग अंको के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा तीसरे स्थान पर हैं। उनके 208 रेटिंग अंक हैं। भारत के खिलाड़ियों की बात करें तो हार्दिक पांड्या 199 रेटिंग अंक के साथ संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर हैं। उनके अलावा कोई अन्य ऑलराउंडर शीर्ष-10 में नहीं हैं।
टी-20 सीरीज में ऐसा रहा था लिविंगस्टोन का प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिविंगस्टोन ने दूसरे टी-20 मैच में उम्दा ऑलराउंड प्रदर्शन किया था। उन्होंने केवल 47 गेंदों पर 87 रन बनाए और गेंदबाजी में 3 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिए थे। उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया था। इससे पहले सीरीज के पहले टी-20 में उन्होंने 27 गेंदों पर 37 रन बनाए थे। गेंदबाजी में उन्होंने 22 रन देते हुए 3 विकेट लिए थे।
बल्लेबाजों की रैंकिंग में इन खिलाड़ियों को हुआ फायदा
ऑस्ट्रेलिया के जोश इंगलिस ने बल्लेबाजी रैंकिंग में 13 पायदान की बड़ी छलांग लगाई। वह 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उन्होंने 37(27) और 42(26) के स्कोर किए थे। इस बीच ट्रेविस हेड ने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा। उन्होंने पहले मैच में 14 गेंदों पर 31 रन और दूसरे टी-20 में 23 गेंदों पर 59 रन बनाए थे। मैथ्यू शॉर्ट 44 पायदान की छलांग के साथ 70वें स्थान पर आ गए।
गेंदबाजी में जैम्पा को हुआ फायदा
टी-20 प्रारूप में गेंदबाजों की बात करें तो एडम जैम्पा एक पायदान के फायदे के साथ छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके 662 रेटिंग अंक हैं। श्रीलंका के वनिंदू हसरंगा 663 रेटिंग अंको के साथ पांचवें स्थान पर है। इंग्लैंड के आदिल राशिद 721 रेटिंग अंको के साथ शीर्ष रैंक वाले गेंदबाज बने हुए हैं। उनके बाद अगले 2 स्थानों पर अकील हुसेन और राशिद खान मौजूद हैं। भारत का कोई भी गेंदबाज शीर्ष-10 में शामिल नहीं है।