भारत बनाम बांग्लादेश: केएल राहुल और ऋषभ पंत खेलेंगे पहला टेस्ट, गौतम गंभीर ने की पुष्टि
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने पुष्टि की है कि केएल राहुल और ऋषभ पंत 19 सितंबर से चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ शुरू हो रहे पहले टेस्ट में खेलते हुए नजर आएंगे।
गंभीर ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए इन खिलाड़ियों को शामिल करने के संकेत दिए हैं।
अगर ऐसा होता है तो युवा बल्लेबाज सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को पहले मुकाबले में मौका नहीं मिलेगा।
आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।
बयान
गंभीर ने क्या कहा?
गंभीर ने स्पष्ट किया कि सरफराज और जुरेल को बाहर करने का कारण अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी है।
उन्होंने इसपर जोर दिया कि टीम का चयन इस आधार पर किया जाता है कि कौन सबसे बेहतर तरीके से प्लेइंग इलेवन में फिट बैठता है।
गंभीर ने कहा, "हम किसी को नहीं हटाते। हम सिर्फ उन खिलाड़ियों को चुनते हैं जो प्लेइंग इलेवन में फिट बैठते हैं।"
उन्होंने आश्वासन दिया कि सरफराज और जुरेल भविष्य में मौके जरूर मिलेंगे।
आगाज
सरफराज और जुरेल ने किया था शानदार आगाज
सरफराज और जुरेल ने साल की शुरुआत में घरेलू मैदान पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया था। उनकी शुरुआत धमाकेदार रही थी।
सरफराज ने अपने पहले मैच में लगातार अर्धशतक बनाकर अपनी शानदार प्रतिभा का परिचय दिया था।
वहीं, जुरेल ने रांची टेस्ट मैच में 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब अपने नाम किया था। हालांकि, अनुभवी खिलाड़ी राहुल और पंत की वापसी के कारण अब उन्हें प्लेइंग इलेवन में आने का इंतजार करना पड़ेगा।
बल्लेबाजी
5वें नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं राहुल
राहुल आगामी बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। उन्होंने इससे पहले इस स्थान पर बल्लेबाजी नहीं की है।
हालांकि, इस स्टार बल्लेबाज ने 4 अलग-अलग स्थानों - सलामी बल्लेबाज, नंबर 3, नंबर 4 और नंबर 6 पर रन बनाए हैं।
पिछले साल दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में उन्होंने छठे नंबर पर शतक बनाया था। दूसरी ओर पंत लगभग 2 साल बाद अपना पहला टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं।
प्लेइंग इलेवन
ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस टेस्ट में 3 स्पिन गेंदबाजों के साथ उतर सकती है। नंबर-3 पर शुभमन गिल खेलते हुए नजर आएंगे। ऑलराउंडर के रूप में रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन टीम का हिस्सा होंगे।
तेज गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह संभालेंगे।
भारत की संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।