Page Loader
चेन्नई टेस्ट से पहले बोले रोहित शर्मा- सभी को भारत को हराने में आता है मजा
रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ कसा तंज (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

चेन्नई टेस्ट से पहले बोले रोहित शर्मा- सभी को भारत को हराने में आता है मजा

Sep 17, 2024
03:30 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार (19 सितंबर) से बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलने उतरेगी। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि सभी टीमों को भारत को हराने में मजा आता है। उन्हें मजा लेने दीजिए। दरअसल, गत दिनों बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने भारत को हराने का बयान दिया था।

बयान

रोहित ने क्या दिया बयान? 

रोहित ने चेन्नई में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "सभी टीमों को भारतीय टीम को हराने में मजा आता है। उन्हें मजा लेने दीजिए। जब इंग्लैंड आया था तो उन्होंने भी प्रेस में काफी कुछ कहा था, लेकिन हमारा ध्यान उन पर नहीं था। हम अच्छा क्रिकेट खेलने की कोशिश करते हैं।" इससे पहले शांतो ने कहा था, "उनकी टीम काफी अच्छी है और भारतीय टीम को उसके घर में टेस्ट सीरीज में हराने का दम रखती है।"

असर

क्या भारतीय टीम पर पड़ेगा ब्रेक का असर? 

बता दें कि भारतीय टीम मार्च 2024 के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रही है। इसकी शुरुआत उसे बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से करनी है। रोहित ने लंबे ब्रेक से टीम पर पड़ने वाले असर को लेकर कहा, "टीम भले ही टेस्ट मैच में ब्रेक के बाद खेलने आ रही हो, पर इसका ज्यादा असर नहीं होगा। हम इस पर‍िस्थ‍ित‍ि में आसानी से ढल जाएंगे। चेन्नई में इसी वजह से एक छोटा कैम्प लगाया गया है।"