Page Loader
पूर्व WWE रेसलर कमाला की 70 साल की उम्र में हुई मौत

पूर्व WWE रेसलर कमाला की 70 साल की उम्र में हुई मौत

लेखन Neeraj Pandey
Aug 10, 2020
01:22 pm

क्या है खबर?

दुनिया की सबसे बड़ी और मशहूर रेसलिंग प्रमोशन कंपनी WWE के पूर्व रेसलर कमाला की 70 साल की उम्र में मौत हो गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी मौत कोरोना से हुई है। छह फीट सात इंच लंबे और लगभग 170 किलोग्राम वजन वाले कमाला का असली नाम जेम्स हैरिस था। उन्होंने WWF के साथ 1980 की शुरुआत से लेकर 1990 के शुरुआती दौर तक काम किया था और इसके कारण ही उन्हें ज़्यादा पहचान मिली।

मौत का कारण

पत्नी ने बताया, बीते बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे कमाला

2010 में प्रोफेशनल रेसलिंग छोड़ने वाले हैरिस को 2017 में दिल और फेंफड़ों से पानी निकालने के लिए इमरजेंसी सर्जरी से गुजरना पड़ा था। इसके बाद से वह डायलिसिस के लिए अस्पताल आते जाते रहे और बीते रविवार को उनकी मौत हो गई। उनकी पत्नी ने ब्लीचर रिपोर्ट के जेसन किंग को बताया कि बीते बुधवार को कमाला कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

बचपन

चार साल की उम्र में पिता को खोया

1950 में जन्में हैरिस जब चार साल के ही थे तो उनके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हैरिस ने नौवीं कक्षा में ही स्कूल छोड़ दिया और चोरी करने के आदी हो गए थे। लोकल पुलिस ने उन्हें एरिया छोड़ने को कहा और वह फ्लोरिडा में ट्रक चलाकर फलों की सप्लाई करने लगे। इसी दौरान उनकी मुलाकात रेसलर बोबो ब्राज़ील से हुई और फिर उन्ही के अंडर जेम्स ने रेसलिंग की ट्रेनिंग शुरु कर दी।

प्रोफेशनल रेसलिंग

1978 में शुरु किया प्रोफेशनल रेसलिंग करियर

हैरिस ने 1978 में अपना प्रोफेशनल रेसलिंग डेब्यू किया और शुरुआती समय में वह दक्षिणी अमेरिका में ही रहे। 1982 में उन्होंने कॉन्टिनेंटल रेसलिंग एसोसिएशन (CWA) के लिए परफॉर्म करना शुरु किया और अगले साल वह वर्ल्ड क्लास चैंपियनशिप रेसलिंग (WCCW) पहुंच गए। मई 1984 में उन्होंने द ग्रेट कबुकी का सामना किया और वह 1985 के अंत तक WCCW के लिए परफॉर्म करते रहे।

WWF

WWF डेब्यू और बड़े दिग्गजों के खिलाफ मैच

जुलाई 1984 में कमाला ने अपना WWF डेब्यू किया और कई विपक्षियों को हराने के बाद उन्होंने हल्क होगन को ही WWF वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर दिया। अक्टूबर 1984 में उन्होंने आंद्रे द जॉयंट के खिलाफ कई मैच लड़े और उसमें एक स्टील केज मैच भी शामिल था। नवंबर 1984 में बैटल रॉयल उनका फाइनल मैच था और इसके बाद वह WWF छोड़कर चले गए।

जानकारी

पूरी दुनिया और अमेरिका में ऐसा है कोराना का हाल

पूरी दुनिया में अभी तक 1.97 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 7.29 लाख को अपनी जान गंवानी पड़ी है। सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका में लगभग 50.44 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 1.63 लाख लोगों की मौत हुई है।