Page Loader
इन पांच रेसलर्स को अगले साल WWE छोड़ देनी चाहिए

इन पांच रेसलर्स को अगले साल WWE छोड़ देनी चाहिए

लेखन Neeraj Pandey
Dec 06, 2019
08:41 pm

क्या है खबर?

आल एलीट रेसलिंग (AEW) के उदय के साथ ही रेसलिंग इंडस्ट्री में बैलेंस आ गया है। WWE लगातार रेसलिंग जगत में दबदबा बनाए है और इसी कारण वे रेसलर्स के साथ काफी भेदभाव भी करते हैं। हालांकि, अन्य रेसलिंग प्रमोशन का विकल्प होने के कारण अब रेसलर्स कंपनी छोड़ने में हिचक नहीं महसूस कर रहे हैं। एक नजर उन पांच रेसलर्स पर जिन्हें अगले साल WWE छोड़ देनी चाहिए।

#1

लगातार अनदेखा किया जाने वाला चैंपियन

एलिस्टर ब्लैक ने NXT में शानदार प्रदर्शन किया था और वहां चैंपियन बने थे। इसके बाद उन्हें प्रमोट किया गया और स्मैकडाउन मेें बुलाया गया। सुपरस्टार शेकअप 2019 के दौरान वह रॉ में चले आए और रिकोशे के साथ टैग टीम बनाई। टैग टीम में उन्होंने एक बार फिर काफी सफलता हासिल की, लेकिन टैग टीम के खत्म होने के बाद से उन्हें लगातार अनदेखा किया जा रहा है। ब्लैक किसी अन्य प्रमोशन में अपना नाम बना सकते हैं।

#2

इम्पैक्ट रेसलिंग में हिट, WWE में किए जा रहे इग्नोर

एरिक यंग ने इम्पैक्ट रेसलिंग में खूब सफलता हासिल की थी जिसके बाद WWE ने उन्हें साइन किया। NXT में सैनिटी टीम के लीडर के रूप में वह सफल रहे, लेकिन इस टीम के टूट जाने के बाद वह गुमनाम हो गए। इम्पैक्ट रेसलिंग से कई रेसलर्स के चले जाने का फायदा एरिक ले सकते हैं और एक बार फिर लौटकर वह खुद को स्टार बना सकते हैं।

#3

अच्छी क्षमता के बावजूद नहीं मिल रहा है स्क्रीनटाइम

WWE के साथ डेरिक बेटमेन के रूप में पहला दौर विफल रहने के बाद बेटमेन ने खुद को EC3 के रूप में दोबारा प्रस्तुत किया और दो बार TNA हैवीवेट चैंपियनशिप जीती। 2017 से लगातार WWE में बने रहने वाले EC3 अब तक केवल 24/7 चैंपियनशिप ही जीत सके हैं। अच्छे शरीर और रेसलिंग स्किल होने के बावजूद उन्हें लगातार इग्नोर किया जा रहा है और स्क्रीन पर काफी कम समय दिया जा रहा है।

#4

द नेक्सस टीम का सदस्य

हीथ स्लेटर और डेनियल ब्रायन ही दो ऐसे रेसलर हैं जो द नेक्सस टीम का हिस्सा थे और अभी भी WWE में काम कर रहे हैं। हालांकि, स्लेटर और ब्रायन में केवल यही दो चीजें ही कॉमन हैं क्योंकि जहां ब्रायन टाइटल जीत रहे हैं वहीं स्लेटर स्क्रीन पर भी नहीं आते। स्लेटर को लंबे समय से किसी स्टोरीलाइन में शामिल नहीं किया गया है और वह किसी अन्य प्रमोशन में बेहतर काम कर सकते हैं।

#5

वह रेसलर जिसे कभी उसकी क्षमता के अनुसार इस्तेमाल नहीं किया गया

बेहद गठीले शरीर और बेहतरीन स्किल के साथ 2013 में अपोलो क्रूज़ वह रेसलर दिखाई दे रहे थे जो WWE का भविष्य बन सकते थे। हालांकि, 2014 में कंपनी के लिए साइन करने के बाद से उन्हें कभी भी उनकी क्षमता के हिसाब से इस्तेमाल नहीं किया गया। यदि वह इंडिपेंडेंट सर्किट में जाने का फैसला लेते हैं तो किसी भी प्रमोशन पर धूम मचा सकते हैं।