ICC टेस्ट रैंकिंग: शान मसूद टॉप-20 में पहुंचे, वोक्स ने लगाई 18 स्थान की छलांग
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच हाल ही में खेले गए पहले टेस्ट के बाद जारी की गई ताजा रैंकिंग में पाकिस्तान के ओपनर शान मसूद और इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स को खूब फायदा हुआ है। पहली पारी में 156 रन बनाने वाले मसूद ने पहली बार बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप-20 में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है। वोक्स ने 84* रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी और उन्हें 18 स्थान का फायदा हुआ है।
बल्लेबाजों की रैंकिंग में इन्हें हुआ फायदा
शान मसूद ने 14 स्थान की छलांग लगाते हुए 19वां स्थान हासिल कर लिया है और वह बाबर आज़म (छह) के बाद दूसरे बेस्ट रैंकिंग वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं। मैच में 38 और 75 रनों की पारी खेलने वाले जोस बटलर 44वें से 30वें स्थान पर पहुंचने में कामयाब रहे हैं। पहली पारी में 62 रन बनाने वाले ओली पोप अपने करियर बेस्ट 36वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
बल्लेबाजी रैंकिंग में फिर फिसले स्टोक्स, ऑलराउंडर्स लिस्ट में बने हुए टॉप
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 176 और नाबाद 78 रनों की पारी खेलने के बाद बेन स्टोक्स बल्लेबाजी रैंकिंग में नौवें से सीधे तीसरे स्थान पर पहुंचे थे। तीसरे टेस्ट के बाद उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ था, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद वह लुढ़ककर सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑलराउंडर्स की लिस्ट में स्टोक्स अभी भी पहले स्थान पर बने हुए हैं।
अपने स्थान पर बने हुए हैं भारतीय क्रिकेटर्स
मार्च से ही मैदान पर नहीं उतरे भारतीय क्रिकेटर्स में से ज़्यादातर को बहुत ज़्यादा नुकसान नहीं हुआ है। बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली दूसरे स्थान पर लगातार बने हुए हैं। ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में रविंद्र जडेजा तीसरे और रविचंद्रन अश्विन पांचवें स्थान पर बने हुए हैं। चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्या रहाणे और जसप्रीत बुमराह टॉप-10 में बने हुए हैं। पिछली रैंकिंग में इन्हें 1-1 स्थान का नुकसान हुआ था।
टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया से आगे निकल सकती है इंग्लैंड
ICC टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी चौथी सीरीज़ खेल रही इंग्लैंड ने 13 मैचों में 266 प्वाइंट हासिल कर लिए हैं। अंक तालिका में इंग्लैंड तीसरे स्थान पर है और वे दूसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया (296 प्वाइंट) से 30 प्वाइंट ही पीछे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मौजूदा सीरीज़ में एक टेस्ट और जीतने के साथ उनके प्वाइंट ऑस्ट्रेलिया के बराबर हो जाएंगे। इस सीरीज़ में ही वे ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर दूसरा स्थान हासिल कर सकते हैं।