Page Loader
WWE में काफी सफल रही थीं ये पांच रोमांटिक स्टोरीलाइंस

WWE में काफी सफल रही थीं ये पांच रोमांटिक स्टोरीलाइंस

लेखन Neeraj Pandey
Dec 24, 2019
07:48 pm

क्या है खबर?

WWE लगातार अपनी स्टोरीलाइंस में कुछ नयापन लाने की कोशिश करता रहता है। हालांकि, रोमांटिक स्टोरीलाइंस को वे कभी भी मेन रोस्टर से दूर नहीं रख पाते हैं। यह ऐसी स्टोरीलाइन होती है जिसके सफल और विफल दोनों होने की संभावना रहती है, लेकिन कंपनी हमेशा कुछ सुपरस्टार्स को लेकर इस एंगल को दिखाने की कोशिश करती रहती है। एक नजर WWE की पांच काफी सफल रहने वाली रोमांटिक स्टोरीलाइंस पर।

#1

स्टीव ऑस्टिन, जेन्नी क्लार्क और क्रिस एडम्स की स्टोरीलाइन

1990 में स्टीव ऑस्टिन अपने करियर के शुरुआती दौर में थे और उन्हें क्रिस एडम्स ने ट्रेन किया था। इस क्लासिक स्टोरी में ऑस्टिन अपने मेंटर के खिलाफ ही काम कर रहे थे। सबसे मजेदार बात यह थी कि इस स्टोरीलाइन में ऑस्टिन का साथ एडम्स की रियल लाइफ एक्स जेन्नी क्लार्क दे रही थीं। जल्द ही एडम्स की उस समय की पत्नी टोनी को भी स्टोरीलाइन में शामिल किया गया और उनके बीच तगड़ी फ्यूड बनाई गई।

#2

टॉमी ड्रीमर और ब्यूला मैकगुलिकटी

ECW में स्टोरीलाइन बनाने के मामले में पॉल हेमैन को जीनियस माना जाता था। टॉमी ड्रीमर और रावेन के बीच बनाई गई फ्यूड उनके बेहतरीन कामों में से एक थी। स्टोरी इस प्रकार बनाई गई कि वे दोनों काफी अच्छे दोस्त थे और फिर ब्यूला मैकगुलिकटी नामक लड़की के कारण दोनों में दुश्मनी शुरु हुई। ड्रीमर और ब्यूला के बीत नजदीकियां इतनी ज़्यादा बढ़ीं कि उन दोनों ने वास्तव में शादी कर ली।

#3

चार धाकड़ रेसलर्स के बीच की स्टोरीलाइन

2004 के शुरुआती समय में क्रिस्चियन और लीटा तथा ट्रिश स्ट्रेटस और क्रिस जेरिको साथ में थे। दोनों रेसलर्स ने शर्त लगाई हुई थी कि कौन अपनी लेडी को पहले बेड तक ले जाएगा। इसका खुलासा होने के बाद रेसलमेनिया में दोनों के बीच तगड़ा मुकाबला हुआ और ट्रिश ने जेरिको को धोखा देते हुए क्रिस्चियन का साथ दिया। इसके बाद चारों के बीच इंटरजेंडर मुकाबला लड़ा गया। क्रिस्चियन के चोटिल होने के कारण स्टोरीलाइन समाप्त हुई।

#4

रैंडी सैवेज और एलिजाबेथ की स्टोरीलाइन

रैंडी सैवेज और एलिजाबेथ को लेकर किया गया पूरा एक्ट वाकई में शानदार था। हील इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रहने वाले रैंडी अपने मैनेजर को गालियां देते थे, लेकिन यदि कोई एलिजाबेथ के पीछे जाता था तो सैवेज उन्हें बचाने के लिए भी पहुंचते थे। जब एलिजाबेथ ने उन्हें फेस चैंपियन के रूप में सपोर्ट करना शुरु किया तो कहानी और भी मजेदार हो गई। ब्रेकअप होना और फिर रेसलमेनिया सात पर उनका इकट्ठा होना मजेदार था।

#5

एडि गुरेरो और चायना

भले ही यह ऑफबीट हो, लेकिन 2000 में एडि गुरेरो और चायना के यूनियन ने काफी धूम मचाई थी। दोनों ही रेसलर्स अपने-अपने कैरेक्टर्स में काफी कड़ी मेहनत कर रहे थे और जब वे साथ आए तो इसने काफी रोमांच पैदा किया। इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल के लिए गुरेरो द्वारा चायना को पिन किए जाने से पहले तक यह स्टोरीलाइन दर्शकों के लिए काफी मजेदार रही थी। गुरोरा का चायना के लिए उग्र होना देखना फैंस को काफी पसंद आता था।