Page Loader
WWE रेसलमेनिया 35: इस साल के सबसे बड़े इवेंट पर हो सकती हैं ये बड़ी चीजें

WWE रेसलमेनिया 35: इस साल के सबसे बड़े इवेंट पर हो सकती हैं ये बड़ी चीजें

लेखन Neeraj Pandey
Feb 07, 2019
12:08 pm

क्या है खबर?

रॉयल रंबल का आयोजन काफी सफल रहा था और इसके साथ ही कंपनी ने रेसलमेनिया की तैयारियां करनी शुरु कर दी हैं। रेसलमेनिया प्रो रेसलिंग का सबसे बड़ा शो है और कंपनी इसमें कोई चूक नहीं करना चाहती है। हर साल इसमें कई सरप्राइज देखने को मिलते हैं। इस साल के रेसलमेनिया के लिए कुछ चीजों की घोषणा हो चुकी है तो वहीं कुछ चीजों को सरप्राइज के तौर पर रखा गया है। जानिए पांच बड़ी प्रेडिक्शन।

लिंच बनाम राउज़ी

बैकी लिंच बनाम रोंडा राउज़ी मुकाबला

भले ही बैकी लिंच को निलंबित कर दिया गया हो और उन्होंने स्टेफनी मैकमैहन और ट्रिपल एच पर हमला भी किया हो लेकिन रेसलमेनिया पर वह कंपनी के लिए महत्वपूर्ण होंगी। लिंच ने रोंडा राउज़ी को रेसलमेनिया के लिए चैलेंज करके तापमान बढ़ा दिया है और इस मुकाबले से इवेंट को हेडलाइन कराया जा सकता है। सबसे बड़े स्टेज पर मुकाबला भी बड़ा होना चाहिए और WWE यूनिवर्स को इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है।

द रॉक

द रॉक कर सकते हैं वापसी

'द रॉक' जब से हॉलीवुड गए हैं उनके पास समय की कमी रहती है, इसीलिए वह WWE रिंग में वापसी करने में असमर्थ हैं। चार साल पहले रॉक ने रेसलमेनिया पर ही आखिरी बार WWE के लिए मुकाबला लड़ा था। कंपनी अपने सबसे बड़े स्टेज पर फैंस को सरप्राइज करने का कोई मौका नहीं छोड़ती तो शायद इस बार भी हमें 'द रॉक' की वापसी देखने को मिल सकती है।

ब्रॉक लेसनर

फाइनली ब्रॉक लेसनर हारेंगे!

ब्रॉक लेसनर लंबे समय से यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए हैं और अब लोग उन्हें हारते हुए देखना चाहते हैं क्योंकि उन्हें देखकर रेसलिंग फैंस बोर हो चुके हैं। हालांकि, सैथ रॉलिंस के लिए यह मुकाबला आसान नहीं होने वाला है क्योंकि लेसनर ने पहले ही रॉलिंस को छह F-5 लगाकर उन्हें संदेश दे दिया है। कंपनी भी इस बात को जानती है कि फैंस को बनाए रखने के लिए उन्हें अब नया यूनिवर्सल चैंपियन चाहिए।

फिन बैलर

फिन बैलर जीतेंगे टाइटल!

फिन बैलर ने रॉयल रंबल पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लेसनर का सामना किया था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। कंपनी को पता है कि बैलर उनका भविष्य हैं तो उन्हें टाइटल जिताना बेहद जरूरी है। चोट से वापसी करने के बाद बैलर ने रॉयल रंबल पर शानदार परफॉर्मेंस दी थी। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए उनका मुकाबला बॉबी लैश्ली से होगा जिसमें उनका जीतना संभव माना जा रहा है।

ट्रिपल एच बनाम बटिस्टा

ट्रिपल एच बनाम बटिस्टा मुकाबला

रेसलमेनिया पर प्रत्येक साल कुछ ड्रीम मुकाबले देखने को मिलते हैं। इस साल ट्रिपल एच बनाम बटिस्टा के रूप में ड्रीम मुकाबला देखने को मिल सकता है। इस मुकाबले को लेकर संशय बना हुआ था क्योंकि ट्रिपल एच चोटिल थे, लेकिन अब उन्हें रिंग में वापसी के लिए क्लीन चिट मिल चुकी है। यदि यह मुकाबला होता है तो WWE के सबसे बड़े स्टेज पर फैंस को कंपनी के सबसे बेहतरीन दिनों की याद जरूर आ जाएगी।