क्या है खली के नाम का अर्थ? जानिये WWE सुपरस्टार्स के नाम के पीछे की कहानी
WWE सुपरस्टार्स को गिमिक लेने पड़ते हैं और उनके हिसाब से अपने नाम को भी बदलना होता है। सुपरस्टार्स को अपने पात्र के हिसाब से बढ़िया नाम रखना होता है। कुछ नाम तो ऐसे हैं जिनको इस वजह से लिया गया है, क्योंकि वो अच्छे लगते हैं। माइकल शॉन हिकेनबॉटम ने अपना नाम शॉन माइकल्स कर लिया, लेकिन कुछ नामों में काफी गहरा राज होता है। आइए आपको बताते हैं उन 5 रेसलर्स के नाम जिनमें गहरे अर्थ छिपे हैं।
डेमियन सैंडो का नाम एक अगुआ को श्रद्धांजलि है
डेमियन सैंडो का असली नाम आरोन स्टीवन हदाद है और भले ही वह अब WWE का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन अपने समय में उन्होंने कंपनी के साथ काफी हलचल पैदा की थी। हालांकि, जिस बात के बारे में ज्यादातर लोगों को नहीं पता है वो यह है कि सैंडो का नाम बिली सैंडो को श्रद्धांजलि देने के लिए रखा गया था। बिली को अब तक रेसलिंग को प्रमोट करने वाले लोगों में सबसे ऊपर रखा जाता है।
Anoa'i परिवार के इन सदस्यों के नाम का अर्थ
योकोज़ुना और रिकिशी WWE जगत में 90 के दशक में काफी सफल रहे थे और काफी मशहूर भी थे। इन दोनों का नाता काफी मशहूर रेसलिंग परिवार Anoa'i से था। उनके साइज को देखते हुए WWE ने उन्हें सूमो रेसलर के रूप में तैयार किया था। 'योकोज़ुना' एक सूमो रेसलर को सबसे ज्यादा ऑफऱ किए गए खिताब का नाम है। दूसरी तरफ 'रिकिशी' सूमो रेसलर का जापानी अनुवाद है। उनके नाम को केवल जापानी अनुवाद करके रख दिया गया था।
उग्र हिंदू देवी हैं ग्रेट खली की प्रेरणा
WWE रिंग में कदम रखने वाले सबसे बड़े एथलीट्स में से एक द ग्रेट खली का असली नाम दलीप सिंह है। रिंग में दलीप का नाम क्या रखा जाए इसके बारे में काफी सोचा गया फिर दलीप ने खुद ही अपने नाम के लिए सुझाव दिया। दलीप ने हिंदू देवी भद्र काली के नाम पर अपना नाम रखने का सुझाव दिया, जिनसे बड़े-बड़े दानव भी नहीं जीत सके थे। हालांकि WWE में दलीप डॉमिनेट नहीं कर पाए थे।
हाकुशी ने अपने शरीर के साथ जो किया वह उनके नाम को दर्शाता है
WWE में हाकुशी के नाम से मशहूर जापान के रेसलर ने कंपनी के साथ 1994 से लेकर 1996 तक 2 साल बिताये थे। उनके नाम का अगर अनुवाद किया जाए तो मतलब निकलता है 'सफेद व्यक्ति' या फिर 'कोरा कागज'। हाकुशी के शरीर पर बहुत कुछ लिखा हुआ था, मतलब सिर से लेकर पैर तक कहीं भी खाली जगह नहीं बची थी और यह दिखाता है कि वो अपने नाम का भरपूर इस्तेमाल करते थे।
ब्रोडस क्ले को उनका नाम कैसे मिला?
जॉर्ज मर्डोक ने जब WWE के साथ शुरूआत की तो उनका नाम बदलकर ब्रोडस रख दिया गया था। प्रारंभिक रूप से उन्हें जी-रिला का नाम दिया गया था। लेकिन बाद में इस बात का खुलासा हुआ कि वो स्नूप डॉग (जिनका असली नाम कैल्विन कोर्डोज़ार ब्रोडस जूनियर है) के सिक्योरिटी गार्ड थे। इस खुलासे के बाद मर्डोक का नाम तुरंत बदलकर ब्रोडस क्ले रख दिया गया। मैकमैहन और उनके लेखकों ने एक से बढ़कर एक गिमिक बनाए हैं।