
WWE: देखें, साल 2019 के पांच बेस्ट मुकाबलों के वीडियो
क्या है खबर?
WWE अपने नेटवर्क पर इस सोमवार को इस साल के 10 बेस्ट मुकाबलों को स्पेशली दिखाने वाला है।
इस शो के आने से पहले ही उन्होंने यह बता भी दिया है कि आखिर इस साल के बेस्ट मुकाबले कौन से हैं।
इन मुकाबलों का चयन WWE के एडिटर्स के द्वारा किया गया है और कोई भी मुकाबला, NXT या फिर 205 लाइव से नहीं लिया गया है।
देखें इस साल के टॉप-5 मैचों के वीडियो।
#1
रेसलमेनिया 35 पर कोफी ने हासिल की अपनी सबसे बड़ी जीत
रेसलमेनिया 35 से पहले कोफी किंग्सटन को कई मौके दिए गए ताकि उन्हें रेसलमेनिया 35 में WWE चैंपियनशिप का मैच मिल सके।
किंग्सटन ने हर परीक्षा को पास किया और रेसलमेनिया 35 के WWE चैंपियनशिप मुकाबले में डेनियल ब्रायन का सामना किया।
उन्होंने ब्रायन को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की और इसे इस साल काफी ज़्यादा लोगों ने पसंद भी किया।
यह कोफी के करियर की सबसे बड़ी जीत और 2019 में WWE का सबसे बेहतरीन मुकाबला था।
#2
हेल इन ए सेल में भिड़ीं दो महिला सुपरस्टार्स
रेसलमेनिया 35 के बाद से साशा बैंक्स लंबे समय तक WWE में नहीं दिखी थीं और फिर उन्होंने हेल इन ए सेल से पहले कंपनी में वापसी की।
आते ही उन्हें रॉ विमेंस चैंपियन बैकी लिंच के साथ फ्यूड में रख दिया गया।
दोनों महिला सुपरस्टार्स ने हेल इन ए सेल में शानदार मुकाबला लड़ा जिसमें बैकी ने अपने फिनिशिंग मूव से साशा को हराकर अपना टाइटल रिटेन किया था।
#3
मनी इन द बैंक का यूनिवर्सल चैंपियनशिप मुकाबला
WWE के यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस और दिग्गज रेसलर एजे स्टाइल्स के बीच फ्यूड बनाई गई।
इस फ्यूड को मनी इन द बैंक में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मुकाबला मिला।
रॉलिंस और स्टाइल्स ने दर्शकों को एक अदभुत मैच दिया और उनकी केमेस्ट्री काफी शानदार रही।
हालांकि, यूनिवर्सल चैंपियन रॉलिंस ने स्टाइल्स को स्टॉम्प मारकर चित कर दिया और अपना टाइटल रिटेन कर लिया।
भले ही स्टाइल्स मुकाबले में जीत नहीं सके, लेकिन उन्होंने इसे यादगार बना दिया।
#4
रॉयल रंबल में राउडी और बैंक्स ने मचाया धमाल
रॉयल रंबल में रोंडा राउजी और साशा बैंक्स के बीच मुकाबला हुआ।
दोनों ने काफी शानदार मुकाबला लड़ा और एक-दूसरे से हार मानने को तैयार नहीं थीं।
बैंक्स ने एक बार राउजी को पिन करने के करीब पहुंचा दिया था, लेकिन राउजी ने शानदार कमबैक किया।
राउजी ने मुकाबला जीता और उसके बाद रोती हुई बैंक्स को दिलासा भी दिया।
इस हार के बाद बैंक्स काफी दुखी दिखाई दी थीं।
#5
मनी इन द बैंक का लैडर मुकाबला
मनी इन द बैंक के लैडर मुकाबले में रैंडी ऑर्टन, फिन बैलर, रिकोशे, ड्रू मैकइंटायर, अली, एंड्राडे और बैरन कॉर्बिन जैसे रेसलर्स शामिल थे।
सभी ने शानदार प्रदर्शन किया और अली एक दफा ब्रीफकेस हासिल करने के काफी करीब पहुंच चुके थे, लेकिन तभी ब्रॉक लेसनर ने वहां अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
लेसनर ने अली को लैडर से ढकेल दिया और ब्रीफकेस हासिल करके मिस्टर मनी इन द बैंक बन गए।