WWE: लीटा ही हैं कंपनी की सबसे महान महिला रेसलर, जानिए पांच कारण
WWE में जब भी महिला रेसलिंग की बात की जाएगी लीटा का नाम हमेशा लिया जाएगा। एटीट्यूड एरा की समाप्ति के समय लीटा ने कंपनी में महिला रेसलिंग को बढ़ावा देने का काम किया था। लीटा के काम को देखकर तमाम महिला रेसलर्स प्रभावित हुई थीं और उन्होंने WWE आने का निर्णय लिया था। एक नजर उन पांच कारणों पर जो बताते हैं कि आखिर क्यों लीटा WWE की सबसे महान महिला रेसलर हैं।
WWE में महिला रेसलिंग को बढ़ावा दिया
लीटा ने अपनी सफलता से WWE में महिला रेसलिंग को आगे ले जाने का काम किया था और फैंस की अपेक्षाओं को पूरा किया था। इन-रिंग स्टाइल में काफी पैनापन रखने के अलावा उन्होंने अपने लुक से भी लोगों को खूब प्रभावित किया। रिंग में उनके द्वारा परफॉर्म किए जाने वाले लूचा मूव्स को देखकर कई महिला रेसलर्स को प्रेरणा मिली और उन्होंने WWE आने का निर्णय लिया।
एज को बनाया मेन इवेंट स्टार
WWE ने मैट हार्डी, लीटा और एज के बीच के रियल लाईफ लव ट्रायंगल को सही तरीके से उपयोग किया और क्राउड की मांग पर लीटा को हील टर्न दिलाया गया। एज और लीटा के एकसाथ किए गए काम ने उन्हें सबसे ज़्यादा घृणा की जाने वाली हील जोड़ी बना दी थी और फैंस उनसे काफी ज़्यादा अपसेट थे। लीटा का साथ पाने से पहले कई सालों तक एज मेन रोस्टर पर जगह बनाने में असफल रहे थे।
मलेंको के खिलाफ मुकाबला
महिला और पुरुष की फाइट WWE में ज़्यादा होती नहीं है, लेकिन ऐसे कुछ मौके रहे हैं जब महिला और पुरुष रेसलर्स आमने-सामने आए हैं। लीटा और डीन मलेंकों उस समय प्रतिद्वंदी बन गए जब द हार्डी बॉयज़ बनाम रैडिकल्ज एंगल के बीच फ्यूड के दौरान मलेंको ने लीटा पर निशाना साधने की कोशिश की। मलेंको के खिलाफ मुकाबला लड़कर लीटा ने खुद को कंपनी की टॉप महिला सुपरस्टार बना लिया था।
स्टेफनी को हराकर पहली चैंपियनशिप जीत
लीटा के लिए पहली बड़ी चैंपियनशिप विजेता एक अप्रत्याशित विपक्षी के खिलाफ आई थी। स्टेफनी मैकमैहन ने बेईमानी करके और अपनी ताकत का इस्तेमाल करके विमेंस चैंपियनशिप हथिया ली थी। द रॉक को स्पेशल गेस्ट रेफरी बनाया गया और लीटा को पहली बार बढ़िया मौका मिला। लीटा के सामने स्टेफनी बिल्कुल भी नहीं टिक सकीं और उन्हें हराकर लीटा ने अपना पहला चैंपियनशिप जीता।
टीम एक्सट्रीम के साथ किया गया काम
टीम एक्सट्रीम को बनाने का फायदा मैट और जेफ हार्डी के अलावा लीटा को भी मिला क्योंकि तीनों ही मेन रोस्टर सुपरस्टार बने थे। शानदार केमेस्ट्री के साथ काम करने के कारण टीम एक्सट्रीम काफी मशहूर हुए थे। WWE के कई पुराने फैंस इस बात को स्वीकार करेंगे कि टीम एक्सट्रीम में रहना लीटा के करियर का सबसे शानदार समय था और वे इस बात पर लंबी बहस भी कर सकते हैं।