LOADING...
WWE: पांच मौके जब किसी भी रेसलर ने नहीं मानी हार, ड्रॉ पर समाप्त हुए मुकाबले

WWE: पांच मौके जब किसी भी रेसलर ने नहीं मानी हार, ड्रॉ पर समाप्त हुए मुकाबले

लेखन Neeraj Pandey
Nov 21, 2019
08:00 am

क्या है खबर?

WWE फैंस ने अब तक कई जोरदार मुकाबले देखे हैं जिनमें कोई भी रेसलर हार मानने को तैयार नहीं होता है। भले ही हर मैच में एक रेसलर जीत हासिल करता है, लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि मुकाबले में कोेई विजेता नहीं होता है। कई बार रेसलर्स के बीच हुए मुकाबले ड्रॉ पर भी समाप्त हो जाते हैं। एक नजर ऐसे ही ड्रॉ पर समाप्त हुए पांच मुकाबलों पर।

#1

सीना और पंक का नाइट ऑफ चैैंपियन्स मुकाबला

2012 से 2013 के बीच में जॉन सीना और सीएम पंक ने कई क्लासिक मुकाबले लड़े जिसमें पीपीवी से लेकर रॉ के मुकाबले भी शामिल हैं। हालांकि, 2012 नाइट ऑफ चैंपियन्स पर इन दोनों ने एक काफी बेहतरीन मुकाबला लड़ा जो कि ड्रॉ़ पर समाप्त हुआ। सीना ने रोप के ऊपर से पंक को जर्मन सुपलेक्स लगाया और जब रेफरी ने काउंट किया तो दोनों के ही कंधे नीचे पाए गए।

#2

लिंच और बैंक्स का मुकाबला

जब कभी भी दो से ज़्यादा महिलाएं किसी मुकाबले में हिस्सा लेती हैं तो उसमें रोमांच का लेवल काफी ऊपर होता है। रेसलमेनिया 32 पर शासा बैंक्स, शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में आमने-सामने थीं। इस मुकाबले को इस तरह सेटअप किया गया था डिवाज चैंपियन शार्लेट से लड़ने के लिए मुकाबले में लिंच और बैंक्स दोनों के कंधे नीचे थे और उनका मुकाबला ड्रॉ रहा था।

#3

जब हार्ट और लूगर ने किया एक-दूसरे को एलिमिनेट

यदि कभी भी कोई मुकाबला ड्रॉ होता है तो रॉयल रंबल हमेशा इसके लिए तैयार होता है। हालांकि, शो के इतिहास में अब तक केवल एक मुकाबला ही ड्रॉ हुआ है और वह भी 1994 में हुआ था जब लेक्स लूगर और ब्रेट हार्ट ने एकसाथ ही एक-दूसरे को एलिमिनेट कर लिया था। इसके बाद दोनों को चैंपियन योकोजूना के खिलाफ सिंगल्स मुकाबला लड़ने का मौका मिला था।

#4

माइकल्स और ट्रिपल एच ने लड़ा जोरदार मुकाबला

जब भी आप रॉ के इतिहास के सबसे बेहतरीन मैचों की जिक्र करेंगे तो आपको शॉन माइकल्स बनाम ट्रिपल एच के 2003 में लड़े गए मुकाबले को जरूर शामिल करना होगा। दोनों की केमेस्ट्री को देखते हुए इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुकाबला कितना जोरदार हुआ होगा। माइकल्स ने ट्रिपल एच को पिन करने की कोशिश की, लेकिन वह अपने कंधे को ऊपर नहीं रख सके।

#5

NXT पर हुआ जोरदार मुकाबला

NXT के दो बेहतरीन परफॉर्मर्स के बीच हुए इस मुकाबले को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। फिन बैलर के NXT चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेडर के लिए समोआ जो और सामी जेन के बीच हुआ मुकाबला बिना किसी विजेता के समाप्त हुआ। जो को चित करने के बाद जेन उनके शरीर पर गिर पड़े, लेकिन इसी दौरान उनका कंधा भी नीचे गिर गया और मुकाबले को ड्रॉ घोषित किया गया।