WWE: 2019 में ये पांच महान रेसलर्स इस दुनिया को कह गए अलविदा
साल 2019 समाप्त होने वाला है और इस साल रेसलिंग जगत में काफी हलचल देखने को मिली। सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच ने WWE में काफी सफलता हासिल की और चैंपियनशिप जीती। पूरे साल WWE ने बड़े फैसले लिए और फैंस के रोमांच को कम नहीं होने दिया। हालांकि, इस साल कुछ दुखद घटनाएं भी हुईं और रेसलिंग जगत ने अपने कई सुपरस्टार्स को खोया। एक नजर डालते हैं 2019 में इस दुनिया को अलविदा कहने वाले पांच रेसलर्स पर।
WWE डिवा सर्च की विजेता
2005 में WWE डिवा सर्च जीतने और इन रिंग डेब्यू करने वाली एश्ले मसारो इसी साल मई में 39 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड़ गईं। उन्हें एक आइलैंड पर अचेत अवस्था में पाया गया था और अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया। 2008 में WWE छोड़ देने वाली मसारो ने रेसलमेनिया 23 पर मेलिना के खिलाफ अपना सबसे बड़ा मैच लड़ा था। वह प्लेब्वॉय समेत कई मैगजीन के लिए भी काम कर चुकी थीं।
फेक रेजर रामोन बनने वाला रेसलर
1996 में स्कॉट हॉल और केविन नैश ने WWF छोड़ दिया था और विंस मैकमैहन को रेजर रामोन कैरेक्टर को जिंदा रखना था। विंस ने कनाडा के रेसलर रिक बोग्नर को साइन किया और उन्हें फेक रेजर रामोन के रूप में दर्शकों के सामने पेश किया। WWF में एक साल बिताने वाले रिक ने 20 सितंबर, 2019 को 49 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहा।
WCW में काम कर चुके लूचा रेसलर
मैक्सिको के लूचा रेसलर (मास्क पहनकर रेसलिंग करने वाले) सिल्वर किंग ने WCW में तीन साल काम किया था। सिल्वर किंग नाम से वह इतने ज़्यादा मशहूर हुए कि लोग उन्हें उनका असली नाम सेजार बैरन छोड़कर इसी नाम से बुलाने लगे। 2018 तक रेसलिंग जगत में सक्रिय रहने वाले किंग ने 51 साल की उम्र में 11 मई, 2019 को इस दुनिया को अलविदा कहा।
हल्क होगन के साथ रेसलमेनिया में लड़ने वाला रेसलर
किंग कॉन्ग बंडी के नाम से मशहूर अमेरिकन प्रोफेशनल रेसलर क्रिस्टोफर एलन ने 1980 और 1990 के दशक में WWF में काम किया था। उन्होंने रेसलमेनिया 2 के मेन इवेंट में हल्क होगन के खिलाफ WWF हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए स्टील केज मुकाबला लड़ा था। 2007 में रेसलिंग करियर को अलविदा कहकर एक्टिंग करियर शुरु करने वाले किंग कॉन्ग ने 63 साल की उम्र में 4 मार्च, 2019 को इस दुनिया को अलविदा कहा।
अमेरिका में अपनी छाप छोड़ने वाले रेसलर
पेड्रो मोरालेस ने 1959 में अपना रेसलिंग करियर शुरु किया था और 1987 तक एक्टिव रहे थे। उन्हें WWWF और WWA में काम करने के लिए जाना जाता था। उन्होंने अपने करियर का ज़्यादातर समय अमेरिका के रेसलिंग प्रमोशन में काम करते हुए बिताया। यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीतने वाले पेड्रो ने 76 साल की उम्र में 12 फरवरी, 2019 को इस दुनिया को अलविदा कहा।