WWE: अजीबो-गरीब कपड़े पहनकर रिंग में उतरने वाले रेसलर्स
रंगीन टीवी का जमाना आने से पहले रेसलर्स को रिंग में जाने के लिए केवल बूट और काले पैंट की जरूरत होती थी। लेकिन जैसे-जैसे टेक्नालॉजी आगे बढ़ी रेसलर्स को खुद को फैशन के साथ जोड़ना भी शुरु करना पड़ा। हालांकि इस चक्कर में कई सुपरस्टार्स को भद्दे कपड़ों में देखा गया है। खुद को अलग दिखाने के चक्कर में इन सुपरस्टार्स ने काफी खराब कपड़े पहन लिए। जानिए सबसे भद्दी ड्रेस में दिखने वाले 5 सुपरस्टार्स के नाम।
विलेन जॉयंट गोंज़ालेज़
WCW में एल गिगांटे नाम से मशहूर रहने वाले रेसलर ने 1993 में अपना WWE डेब्यू किया। गोंजालेस 8.0 फीट लंबे और 209 किलो वजन वाले रेसलर थे। उन्होंने दाढ़ी उगाई हुई थी और उनके सूट पर मसल्स बने हुए थे। इसके अलावा उनके सूट पर ब्रश द्वारा बाल भी बनाए गए थे। उन्होंने रॉयल रंबल में एंट्री लेते हुए द अंडरटेकर को एलिमिनेट किया था। उनके सूट को अब तक का सबसे भद्दा रेसलिंग वियर माना जाता है।
काफी भद्दा सूट पहनकर रिंग में पहुंचे गोल्डस्ट
गोलडस्ट लगातार अपने गेटअप को लेकर ही नोटिस में आते रहे हैं। उन्होंने कई सारे सुपरस्टार को मिमिक भी किया है। वह लगातार अपना गेटअप बदलते रहे हैं लेकिन खुद को कभी भी सफल रेसलर नहीं बना पाए हैं। एक बार वह इतना भद्दा हरे रंग का सूट पहनकर आ गए थे जो शायद ही कभी किसी ने लाइव टेलीविजन पर पहना होगा। भले ही उनका सूट उनके गिमिक को सूट करा हो, लेकिन वह भद्दा था।
द जॉनसंस ने पहना लैटेक्स बॉडीसूट
8 जून, 2002 को द जॉनसंस ने NWA वर्ल्ड टैग टीम टाइटल जीता था। दोनों जुड़वा भाइयों को पहले TNA पे-पर-व्यू पर डेब्यू करने का मौका भी मिला। उन्हें रिचर्ड 'डिक' जॉनसन और रॉड जॉनसन रिंगनेम दिए गए, लेकिन दोनों की टैग टीम को 'द जॉनसंस' के नाम से जाना गया। उन्होंने एक बड़ा लैटेक्स बॉडीसूट पहना, जिससे कि खुद को बड़े लिंगो का जोड़ा दिखा सकें। इसके बारे में सोचना भी भद्दा लगता है।
सतरंगी सूट पहनकर आया रेसलर
कोनान ने मैक्स मून नाम से 1992 में WWE के साथ लगभग आठ महीने बिताए थे। उन्होंने मैक्स मून का अपना करैक्टर भी खुद से बनाया था। हालांकि उनका सूट काफी ज़्यादा भद्दा था और यह बिल्कुल सतरंगी छाते की तरह दिखता था। सबसे ज़्यादा सोचने वाली बात यह है कि आखिर कैसे कंपनी ने उनके गिमिक को इस सतरंगी सूट के साथ रिंग में परफॉर्म करने का आदेश दे दिया था।
सर्वाइवर सीरीज़ पर महान रेसलर बने मजाक के पात्र
इस बात में कोई शक नहीं है कि शॉन माइकल्स WWE के महान रेसलर हैं लेकिन महान रेसलर होना और फैशन सेंस के बारे में जानकारी, दोनों अलग बाते हैं। 2002 में माइकल्स ने 18 महीनों बाद WWE टीवी पर वापसी की थी। उन्होंने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतकर वापसी को यादगार बनाया। हालांकि उनके कपड़ों ने उनकी वापसी को खराब करने का काम किया। अजीब पैंट के साथ उन्होंने काउब्वॉय बूट पहने थे जो उन पर भद्दे लग रहे थे।