
भारत बनाम इंग्लैंड: टेस्ट सीरीज में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
श्रीलंका दौरे के बाद अब इंग्लैंड क्रिकेट टीम सीधे भारत आने वाली है।
अगले महीने के पहले हफ्ते से ही उन्हें भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज शुरु करनी है।
यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी और इसी कारण दोनो देशों के लिए सीरीज काफी अहम होगी।
एक नजर डालते हैं उन रिकॉर्ड्स पर जो इस सीरीज के दौरान बन सकते हैं।
विराट कोहली
इंग्लैंड के खिलाफ 2,000 टेस्ट रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बन सकते हैं कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 19 टेस्ट में 49.06 की औसत के साथ 1,570 रन बनाए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ 2,000 टेस्ट रन पूरे करने के लिए कोहली को 430 रनों की जरूरत है।
यदि वह ऐसा कर ले जाते हैं तो इंग्लैंड के खिलाफ 2,000 टेस्ट रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।
सचिन तेंदुलकर (2,535) इंग्लैंड के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं।
जो रूट
भारत के खिलाफ दूसरे सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज बन सकते हैं रूट
इंग्लैंड के वर्तमान टेस्ट कप्तान जो रूट ने भारत के खिलाफ 16 मैचों में 56.84 की औसत के साथ 1,421 रन बनाए हैं।
भारत के खिलाफ सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले इंग्लिश बल्लेबाजों की लिस्ट में वह केविन पीटरसन (1,581) और ग्राहम गूच (1,725) से आगे निकल सकते हैं।
यदि वह ऐसा करते हैं तो भारत के खिलाफ दूसरे सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज होंगे।
जानकारी
गावस्कर की बराबरी कर सकते हैं कोहली
विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ 10 टेस्ट खेले हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ सबसे अधिक टेस्ट खेलने वाले भारतीय कप्तानों की लिस्ट में सुनील गावस्कर (14) की बराबरी कर सकते हैं।
जेम्स एंडरसन
एंडरसन बना सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ 27 टेस्ट मैच खेले हैं।
यदि वह आगामी सीरीज के सभी मैच खेलते हैं तो भारत के खिलाफ सबसे अधिक टेस्ट खेलने वाले इंग्लिश खिलाड़ी बन जाएंगे।
एंडरसन ने अब तक खेले 156 मैचों में 600 विकेट लिए हैं।
उनके पास अनिल कुंबले (619) को पछाड़कर टेस्ट में तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज बनने का मौका होगा।
अश्विन और जडेजा
अश्विन और जडेजा बना सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 74 टेस्ट में 377 विकेट लिए हैं।
टेस्ट विकेटों के मामले में वह इयान बॉथम (383) और मखाया एंटिनी (390) से आगे निकल सकते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ 11 टेस्ट में 45 विकेट ले चुके रविंद्र जडेजा के पास इंग्लैंड के खिलाफ 50 या उससे अधिक विकेट लेने वाला आठवां भारतीय गेंदबाज बनने का मौका होगा।
टेस्ट विकेटों के मामले में जडेजा (220) एंड्रयू फ्लिंटॉफ (226) और स्टीव हार्मिसन (226) को पछाड़ सकते हैं।