इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुलदीप को मौका जरूर मिलना चाहिए- इरफान पठान
क्या है खबर?
बाएं हाथ के चाइनामैन भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव लगातार भारतीय टीम में तो बने हैं, लेकिन प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह नहीं बन पा रही है।
हाल ही में समाप्त हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए कुलदीप का चयन टेस्ट टीम में हुआ जरूर था, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।
ऐसे में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान का कहना है कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में कुलदीप को जरूर मौका दिया जाना चाहिए।
बयान
रोजाना नहीं मिलते बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर- पठान
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक PTI के साथ बातचीत के दौरान पठान ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि टीम मैनेजमेंट कुलदीप यादव को बैक कर रहा होगा।
उन्होंने आगे कहा, "यादव के पास भरपूर टैलेंट है। बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर आपको रोजाना नहीं मिलते हैं। वह यूनीक गेंदबाज हैं। वह 25-26 साल के हैं और अब ही उन्हें परिपक्वता हासिल होगी। उन्हें जब भी मौका मिलेगा वह अपना बेस्ट देंगे।"
लेग स्पिनर
इंग्लैंड के खिलाफ लेग-स्पिनर्स को मिलती है सफलता- पठान
पठान ने इतिहास को याद दिलाते हुए बताया कि इंग्लैंड के खिलाफ लेग स्पिनर्स को काफी सफलता मिली है।
उन्होंने कहा, "जब इंग्लैंड की बात आती है तो आप इतिहास देख सकते हैं कि यदि आप लेग-स्पिनर हैं तो आपके पास अच्छा प्रदर्शन करने का मौका होता है। मैं उम्मीद करता हूं कि उन्हें जब भी मौका मिले वह अच्छा प्रदर्शन करें।"
पठान ने यह भी कहा कि चेन्नई में तीन स्पिनर उतारना गलत विचार नहीं होगा।
टेस्ट
दो साल से टेस्ट नहीं खेल सके हैं कुलदीप
भारत के लिए छह टेस्ट में 24 विकेट ले चुके कुलदीप ने आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेला था।
लंबे समय से उन्हें टेस्ट टीम में जगह नहीं मिल पा रही है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2020-21 दौरे के अंतिम टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा दोनों के उपलब्ध नहीं होने के बावजूद वाशिंग्टन सुंदर को डेब्यू कराया गया था, लेकिन कुलदीप को मौका नहीं मिला था।
आसार
बढ़े हैं कुलदीप के खेलने के आसार
05 फरवरी से शुरू हो रही इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले दो टेस्ट में जडेजा टीम में शामिल नहीं हैं और ऐसे में कुलदीप के खेलने के आसार हैं।
फिलहाल भारतीय टीम में अश्विन, सुंदर, कुलदीप के अलावा अक्षर पटेल शामिल हैं।
यदि भारत तीन स्पिनर्स के साथ उतरना चाहेगी, लेकिन साथ ही बल्लेबाजी भी मजबूत रखनी चाहेगी तो अक्षर पटेल टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं।
यदि अक्षर को नहीं उतारा गया तो कुलदीप को मौका मिल सकता है।