भारत बनाम इंग्लैंड: टी-20 सीरीज में मैदान में नजर आ सकते हैं दर्शक
क्या है खबर?
इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ चार टेस्ट, पांच टी-20 और तीन वनडे मैचों का दौरा करने के लिए तैयार है। इस दौरे से पहले ही भारतीय प्रसंशको के लिए अच्छी खबर सामने आई है।
दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में दर्शकों को मैदान में लाने के लिए प्रयास कर रही है।
बता दें टी-20 सीरीज की शुरुआत 12 मार्च से होनी है।
आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
बयान
हम टी-20 सीरीज में दर्शकों को वापस लाने के लिए उत्सुक हैं- सूत्र
BCCI के अधिकारी ने कहा है कि राज्य सरकार के फैसले पर ही सब निर्भर करेगा।
उन्होंने ANI को बताया, "हम भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टी-20 सीरीज में प्रशंसकों के लिए स्टेडियम खोलने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि हम अभी दर्शकों की संख्याओं पर फैसला नहीं कर पाए हैं लेकिन हमारा विचार लगभग 50 प्रतिशत सीटों के करीब का है। अंतिम निर्णय सरकार के पास है।"
जानकारी
चेन्नई में बिना दर्शकों के ही होंगे शुरुआती दो टेस्ट
इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट चेन्नई में खेले जाने हैं, जिसके लिए BCCI ने तमिलनाडु सरकार से 50 प्रतिशत दर्शकों की अनुमति मांगी थी, जिसे नामंजूर कर दिया गया है।
इसके परिणामस्वरूप शुरुआती दो टेस्ट बिना दर्शकों के ही खेले जाएंगे।
दूसरी तरफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज अहमदाबाद में खेली जानी है, ऐसे में मैदान में दर्शकों की वापसी संबंधित राज्य सरकार के फैसले पर ही निर्भर करेगी।
बयान
खिलाड़ियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता- सूत्र
BCCI के अधिकारी ने आगे कहा, "कोरोना के बीच BCCI ने आगामी भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान खिलाड़ियों की सुरक्षा के साथ किसी भी प्रकार का जोखिम नहीं उठाने का फैसला किया है। खिलाड़ियों, अधिकारियों को बायो-बबल में प्रवेश करने से पहले सख्त क्वारंटाइन और कई दौर के कोरोना टेस्ट से गुजरना होगा।
BCCI के निर्देश के अनुसार, एमए चिदंबरम स्टेडियम में 5-17 फरवरी के बीच होने वाले पहले दो टेस्ट बिना दर्शकों के होंगे।"
कार्यक्रम
इंग्लैंड के भारत दौरे का कार्यक्रम
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पहले दो टेस्ट (5-9 फरवरी और 13-17 फरवरी) की मेजबानी करेगा जबकि अंतिम दो टेस्ट अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम (24-28 फरवरी और 4-8 फरवरी) में खेले जाने हैं।
इसके बाद मोटेरा स्टेडियम ही सभी पांच टी-20 (12, 14, 16, 18 और 20 मार्च) मैचों की मेजबानी करेगा।
आखिर में तीन वनडे मैच क्रमश: 23, 26 और 28 मार्च को पुणे में खेले जाएंगे।