Page Loader
भारत बनाम इंग्लैंड: पूरी इंग्लिश टीम ने पास किया कोरोना टेस्ट, मंगलवार से कर सकेंगे अभ्यास

भारत बनाम इंग्लैंड: पूरी इंग्लिश टीम ने पास किया कोरोना टेस्ट, मंगलवार से कर सकेंगे अभ्यास

Feb 01, 2021
07:39 pm

क्या है खबर?

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम चेन्नई स्थित लीला पैलेस में क्वारंटाइन थी। मेहमान टीम के तीसरे दौर के कोरोना टेस्ट बीते रविवार को किए गए, जिसके सभी परिणाम नेगेटिव आए हैं। ऐसे में इंग्लैंड की टीम का आइसोलेशन का समय खत्म हो चुका है और टीम कल मंगलवार से नेट पर अभ्यास कर सकती है। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।

बयान

अब इंग्लैंड की टीम क्वारंटाइन से बाहर है- ECB

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने PTI से कहा, "कल के सभी PCR टेस्ट के परिणाम नेगेटिव आए हैं। अब इंग्लैंड की टीम क्वारंटाइन से बाहर है और पहली बार कल दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक ट्रेनिंग कर सकती है।" बता दें जो रूट की अगुवाई में इंग्लैंड की टीम 27 जनवरी को श्रीलंका से चेन्नई पहुंची थी।

स्टोक्स, आर्चर और बर्न्स

ये तीनों खिलाड़ी कर रहे हैं अभ्यास

हाल ही में इंग्लैंड ने श्रीलंका का दौरा किया था, जिसमें ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स शामिल नहीं थे। ​ ये तीनों खिलाड़ी इंग्लैंड टीम से पहले ही भारत पहुंच चुके हैं और अपना क्वारंटाइन पूरा करके नेट में अभ्यास करने लगे हैं। अब इन तीन खिलाड़ियों के अलावा कोरोना टेस्ट पास होने के बाद 2 फरवरी से पूरी इंग्लिश टीम नेट पर अभ्यास कर सकेगी।

लेखा-जोखा

पिछले दौरे में इंग्लैंड ने झेली थी करारी शिकस्त

भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 122 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें से इंग्लैंड ने 47 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ भारतीय टीम सिर्फ 26 मैच ही जीत सकी है। ​आखिरी बार 2016-17 में इंग्लैंड ने भारत का दौरा किया था। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में विराट कोहली की कप्तानी में मेजबान टीम ने 4-0 से जीती थी। उस सीरीज में इंग्लैंड टीम की कप्तानी एलेस्टर कुक कर रहे थे।

कार्यक्रम

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पूरा कार्यक्रम

इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट 5 से 9 फरवरी, जबकि दूसरा टेस्ट 13 से 17 फरवरी तक खेला जाएगा। शुरुआती दोनों मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जाने हैं। सीरीज का तीसरा टेस्ट 24 से 28 फरवरी और आखिरी टेस्ट 4 से 8 मार्च को खेला जाएगा। अंतिम दो टेस्ट अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसके बाद पांच मैचों की टी-20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी।