Page Loader
भारत बनाम इंग्लैंड: टेस्ट सीरीज में इन पांच खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी निगाहें

भारत बनाम इंग्लैंड: टेस्ट सीरीज में इन पांच खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी निगाहें

लेखन Neeraj Pandey
Jan 25, 2021
08:30 am

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में हराने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम अपने घर में इंग्लैंड को होस्ट करने वाली है। फरवरी के पहले सप्ताह में दोनों देशों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज शुरु होने वाली है। सीरीज के पहले दो टेस्ट के लिए दोनों टीमों ने अपनी टीम भी घोषित कर दी है। इससे पहले एक नजर उन पांच खिलाड़ियों पर जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें।

शुभमन गिल

गिल से होंगी काफी उम्मीदें

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी डेब्यू सीरीज खेलने वाले शुभमन गिल ने ओपनर के रूप में काफी प्रभावित किया था। गिल ने ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों में 51.80 की औसत के साथ 259 रन बनाए जिसमें दो अर्धशतक शामिल रहे। जिस तरह से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों पर आक्रमण किया था उसे देखना क्रिकेट फैंस के लिए काफी सुखदायी थी। गिल से इस होम सीरीज में लोगों को काफी उम्मीदें रहेंगी।

जो रूट

रूट होंगे इंग्लैंड के लिए सबसे अहम खिलाड़ी

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट अपने टीम के लिए सबसे अहम बल्लेबाज होंगे और टीम की सफलता उन पर निर्भर होगी। श्रीलंका दौरे पर हाल ही में उन्होंने 228 रनों की पारी खेलकर भारत को संकेत दे दिया था। रूट 8,000 से अधिक टेस्ट रन बना चुके हैं और उन्हें इस फॉर्मेट का काफी अनुभव है। यदि रूट का बल्ला चलता है तो फिर सीरीज काफी रोमांचक होगी।

विराट कोहली

कोहली की वापसी का है सभी को इंतजार

भारतीय कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे के अंतिम तीन टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध नहीं थे। पहली बार पिता बनने के कारण कोहली ने छुट्टी ली थी, लेकिन अब वह वापसी के लिए तैयार हैं। कोहली ने भारत में खेले आखिरी टेस्ट में शतक लगाया था और एक बार फिर उनसे ऐसी ही उम्मीदें होंगी। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत की जगह पक्की करने के लिए कोहली को अपना बेस्ट देना होगा।

डॉमिनिक बेस

पहले भारतीय दौरे पर अच्छा करना चाहेंगे बेस

23 साल के इंग्लिश ऑफ-स्पिनर डॉमिनिक बेस पहली बार भारत दौरे पर आने के लिए तैयार हैं। श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में बेस ने पांच विकेट चटकाए थे और एशियन पिचों पर खेलने के लिए तैयार दिखे थे। भारतीय पिचों पर स्पिनर्स को मदद मिलती है और युवा बेस अपने पहले भारतीय दौरे पर ही छाप छोड़ना चाहेंगे। बेस लंबे-लंबे स्पेल फेंकने में माहिर हैं जिसका फायदा इंग्लैंड को मिलेगा।

मोहम्मद सिराज

एक बार फिर मौके का फायदा लेना चाहेंगे सिराज

गिल के साथ ही अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले मोहम्मद सिराज ने तीन मैचों में 13 विकेट हासिल किए और सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज रहे। सिराज ने सीनियर गेंदबाजों की गैरमौजूदगी में अंतिम टेस्ट में पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा भी किया था। एक बार फिर उन्हें मौका मिला है और प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह लगभग पक्की रहेगी। भारतीय पिचों पर भी सिराज खुद को साबित करना चाहेंगे।