भारत बनाम इंग्लैंड: भारतीय टीम का पहला कोरोना टेस्ट नेगेटिव, साथ रह सकेंगे परिवार
क्या है खबर?
इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम बीते बुधवार को चेन्नई पहुंच गई थी।
चेन्नई पहुंचकर टीम का पहले राउंड का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसके सभी परिणाम नेगेटिव आए हैं।
बता दें कि भारत और इंग्लैंड की टीमें 02 फरवरी से अभ्यास कर सकती हैं, उससे पहले दोनों टीमों के कुल तीन राउंड टेस्ट किए जाने हैं।
आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
RT-PCR टेस्ट
ट्रेनिंग से पहले अभी होने हैं दो और टेस्ट
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अधिकारी ने PTI को बताया कि चेन्नई में हार्ड क्वारंटाइन IPL की तरह ही किया गया है।
उन्होंने कहा, "खिलाड़ियों को वैसे ही दिशा निर्देश दिए गए हैं जैसे IPL के दौरान बायो-बबल में थे। हमने पहले से ही एक RT-PCR परीक्षण कर दिया है और हम ट्रेनिंग से पहले दो और परीक्षण करेंगे। अभी खिलाड़ियों को अपने कमरे तक ही सीमित रखना होगा।"
बयान
BCCI ने खिलाड़ियों को परिवार के लिए दे रखी है छूट
भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के लम्बे दौरे से वापस लौटी है। ऐसे में BCCI ने सीरीज के दौरान सभी खिलाड़ियों को उनके परिवार के सदस्य के लिए छूट दी है।
BCCI के अधिकारी ने आगे कहा, "खिलाड़ी एक लम्बे दौरे के बाद वापसी कर रहे हैं। ऐसे में हार्ड क्वारंटाइन उनके लिए बेहद मुश्किल हो सकता है। अगर उनका परिवार उनके साथ रहेगा तो यह खिलाड़ियों के लिए अच्छा रहेगा।"
जानकारी
इंग्लिश टीम ने भी पास किया पहला कोरोना टेस्ट
टेस्ट सीरीज के लिए जो रूट की अगुवाई में इंग्लैंड की टीम बीते बुधवार को चेन्नई पहुंच गई थी।
जिसके बाद सभी खिलाड़ियों और स्टाफ सदस्यों का कोरोना टेस्ट किया गया और सबकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
भारत और इंग्लैंड दोनों टीमें चेन्नई स्थित लीला पैलेस होटल में ठहरी हुई है, जहां बायो-बबल बनाया गया है।
बता दें कोरोना के ब्रेक के बाद से यह भारत में पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज है।
चेन्नई टेस्ट
बिना दर्शकों के होने हैं शुरुआती दो टेस्ट
BCCI ने तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (TNCA) के स्थानीय अधिकारियों से चेपॉक स्टेडियम में 50 प्रतिशत दर्शकों की अनुमति दिए जाने का अनुरोध किया, जिसे अस्वीकार किया गया था।
ऐसे में टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले चेन्नई में बिना दर्शकों के होने हैं।
लेकिन BCCI पुणे और अहमदाबाद में होने वाले मैचों में दर्शकों की वापसी के लिए प्रयास कर रहा है। ऐसे में आखिरी दो टेस्ट, टी-20 और वनडे सीरीज में दर्शक मैदान में नजर आ सकते हैं।
कार्यक्रम
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पूरा कार्यक्रम
इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट 5 से 9 फरवरी, जबकि दूसरा टेस्ट 13 से 17 फरवरी तक खेला जाएगा।
शुरुआती दोनों मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में बिना दर्शकों के ही खेले जाने हैं।
सीरीज का तीसरा टेस्ट 24 से 28 फरवरी और आखिरी टेस्ट 4 से 8 मार्च को खेला जाएगा।
अंतिम दो टेस्ट अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले जाएंगे।
इसके बाद पांच मैचों की टी-20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी।