Page Loader
विश्वकप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं मैक्ग्रा, जानिए उनके रिकार्ड्स

विश्वकप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं मैक्ग्रा, जानिए उनके रिकार्ड्स

Feb 09, 2021
01:01 pm

क्या है खबर?

​क्रिकेट इतिहास के सबसे सफलतम तेज गेंदबाजों में शुमार ग्लेन मैक्ग्रा मंगलवार (09 फरवरी) को 51 साल के हो गए हैं। अपनी सटीक लाइन और लेंथ के लिए प्रसिद्ध मैक्ग्रा तीन बार ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं। वह आज भी सभी प्रारूपों को मिलाकर सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। इसके अलावा भी उन्होंने कई उपलब्धियां अपने नाम की हैं। आइए उनके रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

करियर

शानदार रहा है अंतरराष्ट्रीय करियर

अपने टेस्ट करियर में मैक्ग्रा ने 21.64 की औसत से 563 विकेट लिए हैं। वह आज भी सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची में एंडरसन के बाद दूसरे तेज गेंदबाज हैं। इसके अलावा वह पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। टेस्ट करियर में उन्होंने 29 बार फाइव विकेट हॉल और तीन बार मैच में दस विकेट लिए हैं। वनडे क्रिकेट में उनके नाम 381 विकेट दर्ज हैं, जिसमें 7/15 उनका बेस्ट प्रदर्शन है।

उपलब्धि

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट वाले तेज गेंदबाज हैं मैक्ग्रा

सभी प्रारूपों को मिलाकर मैक्ग्रा आज भी सबसे सफल तेज गेंदबाज बने हुए हैं। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 21.76 की औसत से कुल 949 विकेट लिए हैं और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। पूर्व दिग्गज मैक्ग्रा चौथे सबसे ज्यादा विकेट (सभी प्रारूपों को मिलाकर) लेने वाले गेंदबाज हैं। उनसे आगे इस सूची में मुथैया मुरलीधरन (1,347), शेन वार्न (1,001) और अनिल कुंबले (956) है।

विश्व कप

विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं मैक्ग्रा

मैक्ग्रा ऑस्ट्रेलिया के तीन बार विश्व कप विजेता टीमों (1999, 2003 और 2007) का हिस्सा रह चुके हैं। ​विश्व कप के इतिहास में अब भी उनके नाम सर्वाधिक विकेट हैं। उन्होंने विश्वकप के 39 मैचों में 71 विकेट लिए हैं। उनके बाद इस सूची में मुरलीधरन (68) हैं। अपने आखिरी विश्व कप (2007) में मैक्ग्रा ने 26 विकेट लेकर जबरदस्त प्रदर्शन किया था। विश्व कप के एक संस्करण में उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ मिचेल स्टार्क (27) ने लिए हैं।

कीर्तिमान

हैट्रिक के जरिए छूआ था 300 टेस्ट विकेट का आंकड़ा

साल 2000 में मैक्ग्रा 300 टेस्ट विकेट तक पहुंचने वाले केवल तीसरे ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज बने थे। उन्होंने एक ऐतिहासिक हैट्रिक लेते हुए यह मुकाम हासिल किया था। वह टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले ऑस्ट्रेलिया की ओर से केवल दसवें खिलाड़ी बने थे। दिलचस्प बात यह है कि उनका 300वां विकेट पूर्व कैरेबियाई बल्लेबाज ब्रायन लारा के रूप में आया, जो स्टुअर्ट मैकगिल द्वारा चौथे स्लिप में लपके गए थे।

रिकार्ड्स

मैक्ग्रा के नाम दर्ज हैं ये अन्य रिकार्ड्स

आज तक मैक्ग्रा 100 टेस्ट खेलने वाले एकमात्र ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने अक्टूबर 2004 में नागपुर में भारत के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी। फरवरी 2003 में उन्होंने नामीबिया के खिलाफ 7/15 अपना बेस्ट प्रदर्शन किया था, जो कि ऑस्ट्रेलिया की ओर से वनडे में आज भी बेस्ट प्रदर्शन है। टेस्ट क्रिकेट में मैक्ग्रा के नाम सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को डक (104) में आउट करने का रिकॉर्ड दर्ज है।