भारत बनाम इंग्लैंड: टेस्ट सीरीज के लिए रूट ने बताया अपनी टीम का गेम प्लान
क्या है खबर?
भारत के खिलाफ 05 फरवरी (शुक्रवार) से शुरु हो रही टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के लिए काफी अहम होगी।
सीरीज के पहले टेस्ट में रूट इंग्लैंड के लिए अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे।
भारतीय टीम ने जिस तरह ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में हराया है, उसके बाद इंग्लैंड के लिए यह दौरा और भी कठिन हो गया है।
हालांकि, कप्तान जो रूट ने इस सीरीज के लिए अपना गेम प्लान तैयार कर लिया है।
बयान
लंबे समय तक बल्लेबाजी करने के लिए तैयार रहना होगा- रूट
द हिन्दू के साथ बातचीत के दौरान रूट ने बताया कि सीरीज के लिए उनका गेम प्लान होगा कि टीम के बल्लेबाज क्रीज पर लंबा समय बिताएं।
उन्होंने कहा, "आपको लंबे समय तक बल्लेबाजी करने के लिए तैयार होना होगा। जब आप अंदर जाएंगे और खास तौर से पहली पारी में तो उसे आपको बड़ा बनाना होगा। हम इसी चीज की उम्मीद करेंगे। हम हर टेस्ट को लंबा खींचने की कोशिश करेंगे।"
धैर्य
धैर्य रखना सबसे अहम चीज- रूट
रूट ने आगे कहा कि भारत में बल्लेबाजी करते समय आपको अपने डिफेंस पर भरोसा करना होता है और आपको यह भी पता होना चाहिए कि कब आपको बाउंड्री लगानी है।
उन्होंने कहा, "इंग्लिश बल्लेबाज के तौर पर जब आप तेज गेंदबाजी के आदी हैं तो आपको निश्चित तौर पर धैर्य रखना होगा। आपको स्वीकार करना होगा कि गेंद टर्न होगी और बल्ले को छोड़ेगी। आपको साफ करना होगा कि रन कैसे बनाने हैं।"
प्रदर्शन
भारत में 53 का रहा रूट का औसत
शानदार फॉर्म में चल रहे रूट ने भारत में अब तक छह टेस्ट खेले हैं जिनमें 53.09 की शानदार औसत के साथ उन्होंने 584 रन बनाए हैं।
भारत में खेले टेस्ट मैचों में रूट ने एक शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं।
रूट भारत में खेले 12 पारियों में केवल दो बार दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके हैं।
इस दौरे पर यदि इंग्लैंड को सफलता हासिल करनी है तो फिर रूट उनके लिए सबसे अहम बल्लेबाज होंगे।
कार्यक्रम
शुक्रवार से शुरु होगी सीरीज, दूसरे टेस्ट में आएंगे दर्शक
दोनों टीमों के बीच सीरीज की शुरुआत शुक्रवार से चेन्नई के चेपक स्टेडियम में होगी।
सीरीज का दूसरा मैच भी चेपक में ही खेला जाएगा और इस मैच में 50 प्रतिशत दर्शकों को आने की छूट रहेगी।
24 फरवरी से दोनों टीमें अहमदाबाद में डे-नाइट टेस्ट खेलेंगी और फिर 04 मार्च से इसी मैदान पर सीरीज का अंतिम टेस्ट खेला जाएगा।
अहमदाबाद में भी 50 प्रतिशत दर्शकों को आने की छूट रहेगी।