डेविड वार्नर ने जीत के साथ ली टेस्ट क्रिकेट से विदाई, जानिए उनके शानदार रिकॉर्ड्स
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल लिया है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में अपना आखिरी मुकाबला खेला और जीत के साथ विदाई ली। उन्होंने आखिरी पारी में अर्धशतक (57) भी जड़ा। वार्नर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाज रहे हैं और उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कई कमाल के रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। ऐसे में आइए इस महान बल्लेबाज के शानदार आंकड़ो पर एक नजर डाल लेते हैं।
वार्नर को ऐसे मिली विदाई
वार्नर जब अपनी आखिरी टेस्ट पारी खेलकर वापस लौटे तो उन्होंने अपने हेलमेट को किस किया। पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों के साथ अंपायर्स ने भी उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। विदाई स्पीच देते हुए यह खिलाड़ी रोते हुए भी नजर आया। इसके बाद जब ऑस्ट्रेलिया टीम को ट्रॉफी दी जा रही थी, तब मैच देखने आए दर्शक SCG के मैदान पर आ गए और उन्होंने इस महान खिलाड़ी के आखिरी टेस्ट का जश्न मनाया।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
वार्नर ने जब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया तो उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 49 शतक थे। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 26 शतक, वनडे क्रिकेट में 22 शतक और टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके बल्ले से 1 शतक निकला है। ऐसे में वार्नर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले सलामी बल्लेबाज हैं। दूसरे स्थान पर सचिन तेंदुलकर (45) और तीसरे स्थान पर क्रिस गेल (42) हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे सलामी बल्लेबाज
वार्नर टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने सलामी बल्लेबाज के तौर पर 201 पारियों में 45.00 से ज्यादा की औसत से 8,747 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 26 शतक निकले हैं। वार्नर से ज्यादा टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर रन सिर्फ ग्रीम स्मिथ (9,030), सुनील गावस्कर (9,607) और एलिस्टेयर कुक (11,845) ने बनाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
टेस्ट में कंगारू टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वार्नर 5वें स्थान पर रहे हैं। उन्होंने 112 टेस्ट मैच में 8,786 रन बनाए हैं। उनसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट मैचों में रन सिर्फ स्टीव स्मिथ (9,514), स्टीव वॉ (10,927), एलन बॉर्डर (11,174) और रिकी पोंटिग (13,378) ने बनाए हैं। इंग्लैंड एकमात्र ऐसी टीम रही, जिसके खिलाफ वार्नर ने 2,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 33 टेस्ट में 2,173 रन निकले हैं।
वार्नर ने इन देशों के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में बनाए 1,000 से ज्यादा रन
भारतीय क्रिकेट टीम, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम, पाकिस्तान क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ वार्नर को रन बनाने में मजा आता था। ये ऐसे देश हैं, जिनके खिलाफ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 1,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। भारत के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 21 टेस्ट में 1,218 रन, न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 टेस्ट में 1,081 रन, पाकिस्तान के खिलाफ 13 टेस्ट में 1,552 रन और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में वार्नर ने 1,415 रन बनाए हैं।
घर से बाहर नहीं चला वार्नर का बल्ला
टेस्ट क्रिकेट में घर से बाहर वार्नर का रिकॉर्ड बेहद सधारण रहा है। भारत में उन्होंने 10 टेस्ट में 21.78 की औसत से 414 रन बनाए हैं। इंग्लैंड में वह 19 टेस्ट में 26.48 की औसत से 980 रन ही बना पाए हैं। न्यूजीलैंड में 2 टेस्ट में सिर्फ 13.00 की औसत से उनके 39 रन निकले है। श्रीलंका में उन्होंने 5 टेस्ट में सिर्फ 227 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज में उन्होंने 5 टेस्ट में 269 रन बनाए हैं।
जब सैंड पेपर विवाद के कारण वार्नर पर लगा था 1 साल का प्रतिबंध
साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया की टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई थी। केपटाउन में तीसरे टेस्ट के दौरान कैमरन बेनक्रॉफ्ट गेंद के साथ कुछ करते नजर आए थे। बाद में पता चला कि उनके हाथों में सैंड पेपर था और वह गेंद को घिस रहे थे। इसके बाद तत्कालीन कप्तान स्मिथ और वार्नर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 12-12 महीनों का प्रतिबंध लगाया था। बैनक्रॉफ्ट पर 6 महीने का प्रतिबंध लगा था। यह उनके टेस्ट करियर का काला अध्याय था।