
महिला क्रिकेट, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: पूजा वस्त्राकर ने खेली वनडे करियर की दूसरी सर्वश्रेष्ठ पारी
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ गुरुवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की गेंदबाज पूजा वस्त्राकर ने बल्ले से भी कमाल दिखाया।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में वह 46 गेंदों पर 62 रन बनाकर नाबाद रहीं। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के जड़े।
यह वस्त्राकर के वनडे करियर का चौथा अर्धशतक और दूसरी सर्वश्रेष्ठ पारी है। मुकाबले में उनकी स्ट्राइक रेट 134.78 की रही।
प्रदर्शन
वनडे में वस्त्राकर के आंकड़े
वनडे में वस्त्राकर के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 28 मैच की 25 पारियों में 532 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 25.33 की रही है। वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 67 रन है।
इसके अलावा उन्होंने 25 पारियों में 39.40 की औसत और 5.43 की इकॉनमी से 20 विकेट भी चटकाए हैं।
4/34 वनडे में उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े हैं। उन्होंने 10 फरवरी, 2018 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था।
प्रदर्शन
भारतीय टीम ने बनाए 282 रन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 282 रन बनाए।
वस्त्राकर के अलावा जहां जेमिमा रोड्रिग्स (82) ने अर्धशतक लगाया वहीं विकेटकीपर यास्तिका भाटिया (49) अर्धशतक से चूक गईं।
उनके अलावा ऋचा घोष और दीप्ति शर्मा ने 21-21 व अमनजोत कौर ने 20 रन बनाए। कंगारू टीम की ओर से एशले गार्डनर और जॉर्जिया वेयरहैम ने 2-2 विकेट चटकाए।
डार्सी ब्राउन, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड और अलाना किंग ने 1-1 विकेट लिया।