डीन एल्गर के भारत के खिलाफ 1,000 टेस्ट रन पूरे, ऐसा करने वाले चौथे दक्षिण अफ्रीकी
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। केप टाउन में खेले जा रहे मुकाबले में 4 रन बनाने ही उन्होंने एक खास उपलब्धि अपने नाम की। उनके भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट में 1,000 रन पूरे हो गए हैं। एल्गर इस उपलब्धि को हासिल करने वाले चौथे दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर बने हैं।
कैलिस सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्रोटियाज बल्लेबाज
भारत के खिलाफ टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज जैक कैलिस हैं। कैलिस ने 18 टेस्ट की 31 पारियों में 1,734 रन बनाए थे। उनके अलावा हाशिम अमला ने 21 टेस्ट की 37 पारियों में 1,528 रन और एबी डिविलियर्स ने 20 टेस्ट की 35 पारियों में 1,334 रन बनाए। भारत के खिलाफ टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रिकी पोंटिंग हैं। उन्होंने 29 मैच की 51 पारियों में 2,555 रन बनाए थे।
एल्गर के टेस्ट करियर पर एक नजर
एल्गर ने 86 टेस्ट की 151 पारियों में करीब 38 की औसत से 5,335 से ज्यादा रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 199 के उच्चतम स्कोर के साथ 14 शतक और 23 अर्धशतक लगाए हैं। वह दक्षिण अफ्रीका की ओर से टेस्ट क्रिकेट प्रारूप में फिलहाल 8वें सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। बता दें कि एल्गर पहले ही टेस्ट से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं। टेम्बा बावुमा की अनुपस्थिति में वह टेस्ट टीम की कमान संभाल रहे।