
दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: लुंगी एनगिडी को मिलीं 3 सफलताएं, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने दूसरे टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम की पहली पारी में उम्दा गेंदबाजी का प्रदर्शन किया।
उन्होंने 6 ओवर गेंदबाजी की और 5 की इकॉनमी से 30 रन देकर 3 विकेट झटके। उनके अलावा कगिसो रबाडा और नंद्रे बर्गर को भी 3-3 विकेट मिले।
एनगिडी ने विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (8), ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (0) और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (0) को अपना शिकार बनाया।
प्रदर्शन
पहली पारी का हाल
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम 55 रन पर सिमट गई।
काइल वेरिन ने सबसे ज्यादा 15 और डेविड बेडिंगम ने 12 रन बनाए। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट चटकाए। उनके अलावा बुमराह और मुकेश कुमार को 2-2 सफलताएं मिलीं।
जवाब में भारत ने विराट कोहली के 46 रन की बदौलत पहली पारी में 153 रन बनाए और 98 रन की बढ़त हासिल की।
प्रदर्शन
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एनगिडी आंकड़े
एनगिडी ने जनवरी 2018 में भारतीय टीम के खिलाफ ही सेंचुरियन में टेस्ट करियर का आगाज किया था।
उन्होंने अब तक खेले 18 टेस्ट की 31 पारियों में 54 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 22.63 की और इकॉनमी 3.13 की रही है। 8/102 एक टेस्ट में उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े हैं।
उन्होंने 56 वनडे की 55 पारियों में 88 विकेट चटकाए हैं। साथ ही उन्होंने 40 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 60 विकेट झटके हैं।