Page Loader
टी-20 विश्व कप 2024: भारत USA और वेस्टइंडीज में खेल सकता है अपने मैच, जानिए कार्यक्रम
4 जून से शुरू हो सकता विश्व कप (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

टी-20 विश्व कप 2024: भारत USA और वेस्टइंडीज में खेल सकता है अपने मैच, जानिए कार्यक्रम

Jan 04, 2024
11:05 am

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप 2024 का आयोजन पहली बार USA और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में होने जा रहा है। पहली बार टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा लेंगी। सभी टीमों को 5-5 के समूह में बांटा गया है। भारत के समूह में पाकिस्तान के अलावा आयरलैंड, कनाडा और मेजबान अमेरिका (USA) हो सकते हैं। टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम के ग्रुप चरण के सभी मैच USA में और सुपर-8 के मुकाबले वेस्टइंडीज में आयोजित हो सकते हैं।

कार्यक्रम

4 जून से शुरू हो सकता विश्व कप

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने विश्व कप के लिए सभी देशों को प्रस्तावित कार्यक्रम भेजा है। ICC पिछले साल क्रिसमस के पहले कार्यक्रम की घोषणा करना चाहता था, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और प्रसारक ने अभी तक सहमति नहीं भेजी है। ऐसे में कार्यक्रम में बदलाव हो सकता है। अभी टूर्नामेंट की शुरुआत 4 जून को प्रस्तावित है और निर्णायक मुकाबला 29 या 30 जून को बारबाडोस में खेला जा सकता है।

मैच

भारत के ग्रुप में है पाकिस्तान

ICC के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम 5 जून को आयरलैंड, 9 को पाकिस्तान, 12 को अमेरिका से भिड़ सकती। 15 जून को कनाडा के खिलाफ होने वाला मैच फ्लोरिडा में प्रस्तावित है। इस ग्रुप से अगले चरण के लिए भारत और पाकिस्तान प्रबल दावेदार हैं। हर ग्रुप की शीर्ष 2 टीमें सुपर-8 में जगह पक्की करेंगी और उन्हें 4-4 के समूह में बांटा जाएगा। इस दौर में भारत बारबाडेस, एंटीगा और सेंट लूसिया से भिड़ सकता है।

जानकारी

इन टीमों से हो सकता है भारत का मुकाबला

सुपर-8 में भारत के मैच 20, 22 और 24 जून को हो सकते। गणित सही बैठा तो दूसरे दौर में भारतीय टीम न्यूजीलैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया से टकरा सकती है। सेमीफाइनल मुकाबले 26 और 27 या 28 को गुयाना और त्रिनिदाद में हो सकते हैं।