डेविड वार्नर की विराट कोहली की बराबरी, पाकिस्तान के खिलाफ जड़े 4 लगातार वनडे शतक
वनडे विश्व कप 2023 के 18वें मुकाबले में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ शतक लगाया। उन्होंने 124 गेंदों पर 131.45 की स्ट्राइक रेट से 163 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 9 छक्के जड़े। इसके साथ ही वार्नर ने दिग्गज भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की बराबरी कर ली है। दोनों ही बल्लेबाजों ने वनडे में एक टीम के खिलाफ लगातार 4 शतक लगाए हैं।
विराट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाए थे लगातार 4 शतक
विराट ने 2017 से 2018 के बीच वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ लगातार 4 शतक लगाए थे। अब वार्नर इस क्लब में शामिल हो गए। उन्होंने 2017 से 2023 के बीच वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार 4 शतक लगाए। पाकिस्तान के खिलाफ पिछली 4 वनडे पारियों में वार्नर ने 579 रन बनाए। आज (163) से पहले पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 12 जून, 2019 को 107, 26 जनवरी, 2017 को 179 और 22 जनवरी, 2017 को 130 रन बनाए थे।
वनडे में वार्नर का प्रदर्शन
वार्नर ने अपने वनडे करियर का आगाज साल 2009 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था। उन्होंने अब तक 154 मैचों की 152 पारियों में 45.070 की औसत और 96.83 की स्ट्राइक रेट से 6,625 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में 179 के उच्चतम स्कोर के साथ उनके नाम 21 शतक के अलावा 31 अर्धशतक भी दर्ज हैं। इस प्रारूप में वह अब तक 705 चौके और 116 छक्के लगा चुके हैं।