दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: मोहम्मद सिराज ने तीसरी बार झटका 5 विकेट हॉल, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट में घातक गेंदबाजी की।
उन्होंने अपने अब तक के टेस्ट करियर में तीसरा 5 विकेट हॉल लिया। उन्होंने केपटाउन टेस्ट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रोटियाज बल्लेबाजों को खूब परेशान किया।
उन्होंने पहले सत्र के दौरान ही 6 विकेट लेकर विपक्षी टीम को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया।
आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
गेंदबाजी
सिराज ने निरंतर अंतराल में चटकाए विकेट
सिराज ने 5 रन के कुल स्कोर पर एडेन मार्करम (2) का विकेट चटकाकर अपने विकेटों का खाता खोला था।
इसके बाद उन्होंने अपने स्पैल में डीन एल्गर (4), टॉनी डी जोरजी (2), डेविड बेडिंघम (12), काइल वेरिन (15) और मार्को येन्सन (0) को एक के बाद एक पवेलियन की राह दिखाई।
यह एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।
सिराज की घातक गेंदबाजी के चलते ही प्रोटियाज टीम अपनी पहली पारी में 55 रन पर सिमट गई।
उपलब्धि
सिराज ने दक्षिण अफ्रीका में भारत के लिए किया तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
सिराज का यह प्रदर्शन भारत की ओर से दक्षिण अफ्रीका की धरती पर किया गया तीसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन हो गया है।
इससे पहले शार्दुल ठाकुर ने 61 रन देकर 7 विकेट झटके थे। इसी तरह हरभजन सिंह ने भी 120 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए थे।
सिराज के अलावा अनिल कुंबले ने भी अफ्रीकी जमीं पर 53 रन देकर 6 विकेट और जवागल श्रीनाथ ने 76 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए थे।
गेंदबाजी
पहले सत्र में भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बने सिराज
सिराज ने पहले सत्र में नई गेंद से बेमिसाल गेंदबाजी की। उन्होंने एक छोर से लगातार गेंदबाजी की, जिसमें उन्हें काफी सफलता हासिल हुई।
उन्होंने पहले सत्र के दौरान लगातार 9 ओवर किए, जिसमें 15 रन देते हुए 6 विकेट लिए।
वह किसी टेस्ट मैच के पहले सत्र में 6 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए। यह सिराज के टेस्ट करियर का सिर्फ तीसरा 5 विकेट हॉल है।
सिराज
सिराज ने विदेशों में किया है कमाल
सिराज ने अपने अब तक के करियर में सभी 5 विकेट हॉल विदेशी जमीं पर चटकाए हैं। वह इससे पहले वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया में एक पारी में कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं।
उन्होंने विदेशों में (विपक्षी टीमों के घर पर) अब तक 16 टेस्ट में 27.80 की औसत से 55 विकेट लिए हैं।
उन्होंने भारत में 6 टेस्ट में 7 विकेट और एक तटस्थ मैच में 5 विकेट लिए हैं।
आंकड़े
सिराज के टेस्ट करियर पर एक नजर
सिराज ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला मैच दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
उन्होंने टेस्ट में अब तक 23 मैच खेले हैं, जिसकी 41 पारियों में लगभग 28 की औसत से 67 विकेट लेने में सफल रहे हैं।
उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 4 बार 4 विकेट हॉल और 3 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8/126 विकेट का रहा है।