दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: ट्रिस्टन स्टब्स ने किया टेस्ट डेब्यू, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी।
इस मुकाबले के लिए प्रोटियाज टीम में 3 बदलाव किए गए। तेम्बा वाबुमा चोट के कारण दूसरा टेस्ट नहीं खेल रहे, ऐसे में ट्रिस्टन स्टब्स ने टेस्ट डेब्यू किया, हालांकि वह 3 रन बनाकर आउट हो गए।
इसी तरह गेराल्ड कोएत्जी की जगह लुंगी एनगिडी और कीगन पीटरसन की जगह केसव महाराज को चुना गया है।
प्रदर्शन
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में स्टब्स का प्रदर्शन
स्टब्स दक्षिण अफ्रीका की ओर से टेस्ट डेब्यू करने वाले 359वें खिलाड़ी बने। उन्होंने 1 वनडे में 6 रन बनाए।
उन्होंने 18 मार्च, 2023 को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था।
उन्होंने अब तक खेले 17 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 13 पारियों में 239 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 21.72 की और स्ट्राइक रेट 155.19 की रही है।
इस प्रारूप में उन्होंने 1 अर्धशतक भी लगाया है। उनका सर्वाधिक स्कोर 72 रन है।
प्रदर्शन
प्रथम श्रेणी में स्टब्स के आंकड़े
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में स्टब्स के आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 15 मुकाबले खेले हैं।
इस दौरान 22 पारियों में उन्होंने 44.60 की औसत और 60.02 की स्ट्राइक रेट से 892 रन बनाए हैं।
इस प्रारूप में उनके नाम 1 अर्धशतक और 4 शतक दर्ज हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 132 रन है।
इसके अलावा प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इस दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने 3 सफलताएं भी हासिल की हैं।