Page Loader
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान: शान मसूद ने लगातार दूसरी पारी में भी लगाया अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
शान मसूद ने लगाया अर्धशतक (तस्वीर: एक्स/@TheRealPCB)

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान: शान मसूद ने लगातार दूसरी पारी में भी लगाया अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े

Dec 29, 2023
11:19 am

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान शान मसूद ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने 84.51 की स्ट्राइक रेट से 71 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके भी निकले। यह मसूद के टेस्ट करियर का 9वां अर्धशतक है। इससे पहले उन्होंने पहली पारी में 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 76 गेंदों पर 54 रन की पारी खेली थी।

प्रदर्शन

टेस्ट में मसूद का प्रदर्शन

सीरीज के पहले टेस्ट मैच में मसूद बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे थे। उन्होंने पहली पारी में 43 गेंदों पर 30 रन और दूसरी पारी में 11 गेंदों पर सिर्फ 2 रन बनाए। मसूद ने अक्टूबर, 2013 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। उन्होंने अब तक खेले 32 टेस्ट की 60 पारियों में 1,743 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 29.05 की और स्ट्राइक रेट 49.43 की रही है।

मुकाबला

मुकाबले का हाल

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 318 रन का स्कोर बनाया। मार्नस लाबुशेन ने सर्वाधिक 63 रन बनाए। जवाब में मसूद के अर्धशतक की बदौलत पाकिस्तान टीम पहली पारी में 264 रन पर सिमट गई। पैट कमिंस को 5 और नाथन लियोन को 4 सफलताएं मिलीं। कंगारू टीम ने स्टीव स्मिथ (50), एलेक्स कैरी (53) और मिचेल मार्श (96) के अर्धशतक से दूसरी पारी में 262 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह और मीर हमजा ने 4-4 विकेट झटके।