जोश हेजलवुड ने पाकिस्तान के खिलाफ की टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी, जानिक उनके आंकड़े
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड ने सिडनी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट में 4 विकेट चटकाते हुए कंगारू टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
उन्होंने पाकिस्तानी की दूसरी में घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए। वह पहली पारी में केवल 1 विकेट ही ले पाए थे।
यह पाकिस्तान के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है।
आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
गेंदबाजी
कैसी रही हेजलवुड की गेंदबाजी?
हेजलवुड ने पारी की अपनी दूसरी ही गेंद पर पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद को शून्य पर आउट कर दिया।
इसके बाद उन्होंने एक ही ओवर में सऊद शकील (2), साजिद खान (0) और आगा सलमान (0) को भी पवेलियन की राह दिखा दी।
इससे पाकिस्तान का स्कोर कुछ ही समय में 58/2 से 68/7 हो गया।
उनकी गेंदबाजी के आगे मेहमान टीम 115 रन पर सिमट गई और कंगारू टीम ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
प्रदर्शन
हेजलवुड का पाकिस्तान के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन?
हेजलवुड ने पाकिस्तान के खिलाफ 9 मैचों में 22.08 की औसत से 36 टेस्ट विकेट लिए हैं। उन्होंने इस टीम के खिलाफ 3 बार 4 विकेट हॉल भी लिए हैं।
32 वर्षीय हेजलवुड ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की इस सीरीज में 20 की औसत से 11 विकेट अपने नाम किए हैं।
उनका पाकिस्तान के खिलाफ पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदशर्न 4/55 विकेट का था, जो 2017 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ही आया था।
करियर
कैसा रहा है हेजलवुड का टेस्ट करियर?
हेजलवुड का टेस्ट करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने 66 टेस्ट खेलकर 25.95 की औसत से 249 विकेट पूरे कर लिए हैं।
तेज गेंदबाज खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 250 विकेट पूरे करने वाले 11वें ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज बनने से अब केवल 1 विकेट दूर हैं।
उन्होंने 9 बार 4 विकेट हॉल और 10 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। वह टेस्ट विकेटों के मामले में नाथन लियोन (509), मिशेल स्टार्क (345) और पैट कमिंस (258) से पीछे हैं।