Page Loader
डेविड वार्नर हैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले ओपनर बल्लेबाज, जानिए आकड़े
डेविड वार्नर ने लगाया शतक (तस्वीर: एक्स/@cricketcomau)

डेविड वार्नर हैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले ओपनर बल्लेबाज, जानिए आकड़े

Oct 20, 2023
09:26 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के 18वें मुकाबले में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने 131.45 की स्ट्राइक रेट से 124 गेंदों पर 163 रन जड़ दिए। इस पारी में वार्नर के बल्ले से 14 चौके और 9 छक्के लगे। वार्नर वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले ओपनर बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 47 बार यह कारनामा किया है।

आंकड़े

सूची में दूसरे नंबर पर सचिन

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर ओपनर बल्लेबाज सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं। दिग्गज भारतीय क्रिकेटर ने 45 बार ऐसा किया था। इस सूची में तीसरे पायदान पर वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल (42), चौथे पर सनथ जयसूर्या (41), 5वें पर संयुक्त रूप से मैथ्यू हेडन (40) और रोहित शर्मा (40) हैं। छठे पर ग्रीम स्मिथ (37), 7वें पर एलिस्टर कुक (36) और वीरेंद्र सहवाग (36) हैं।

आंकड़े

विश्व कप में सबसे ज्यादा बार 350+ स्कोर बनाने वाली टीम बनी ऑस्ट्रेलिया

मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 367 रन बनाए। विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया सबसे ज्यादा बार 350+ स्कोर बनाने वाली टीम बन गई है। कंगारू टीम ने विश्व कप में 7 बार 350+ स्कोर बनाया है। इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका (6), तीसरे पर भारतीय क्रिकेट टीम (4), चौथे पर इंग्लैंड (3) और न्यूजीलैंड (3), 5वें पर श्रीलंका (2) और वेस्टइंडीज (2) है।