Page Loader
भारतीय क्रिकेट टीम की चयन समिति के चेयरमैन बनेंगे चेतन शर्मा, तीन चयनकर्ताओं का हुआ चुनाव

भारतीय क्रिकेट टीम की चयन समिति के चेयरमैन बनेंगे चेतन शर्मा, तीन चयनकर्ताओं का हुआ चुनाव

लेखन Neeraj Pandey
Dec 24, 2020
09:40 pm

क्या है खबर?

सरनदीप सिंह, देवांग गांधी और जतिन परांजपे का कार्यकाल समाप्त होने के बाद पिछले महीने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ता पद के लिए आवेदन मांगे थे। अब मदन लाल, रुद्र प्रताप सिंह और सुलक्षणा नाईक की क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (CAC) ने इन तीन पदों के लिए चयनित हुए लोगों के नाम घोषित कर दिए हैं। चुने गए नए लोग भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता सुनील जोशी के नेतृत्व वाले पैनल का हिस्सा होंगे।

नए सदस्य

ये हैं सिलेक्शन कमेटी में शामिल होने वाले तीन नए सदस्य

CAC ने चेतन शर्मा, अबे कुरुविला और देबाशीष मोहंती को नए चयनकर्ता के रूप में चुना है। कमेटी ने यह भी सुझाव दिया है कि चेतन शर्मा को सीनियर सिलेक्शन कमेटी का चेयरमैन बनाया जाए। दरअसल कमेटी का कहना है कि शर्मा को अधिक टेस्ट मैच खेले होने के कारण वरिष्ठता का लाभ मिलना चाहिए। CAC एक साल की अवधि के बाद उम्मीदवारों को रीव्यू करेगी और फिर BCCI को अपना सुझाव देगी।

चेतन शर्मा

इस कारण जोशी की जगह चेयरमैन बनेंगे शर्मा

इसी साल मार्च में सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन चुने गए सुनील जोशी ने भारत के लिए 69 वनडे और 15 टेस्ट मैच खेले हैं। चेतन शर्मा ने भारत के लिए 65 वनडे और 23 टेस्ट मैच खेले हैं। जोशी से अधिक टेस्ट मैच खेले होने के कारण अब शर्मा सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन पद पर जोशी की जगह लेंगे। देबाशीष मोहंती ने भारत के लिए 45 वनडे और दो टेस्ट और कुरुविला ने 10 टेस्ट तथा 25 वनडे खेले हैं।

उपलब्धि

क्रिकेट विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय हैं चेतन शर्मा

1987 क्रिकेट विश्व कप में शर्मा ने हैट्रिक ली थी और क्रिकेट विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने थे। 11 साल के इंटरनेशनल करियर में शर्मा ने 61 टेस्ट और 67 वनडे विकेट लिए हैं। संन्यास के बाद उन्होंने कमेंट्री शुरु कर दी और 2004 से 2009 तक पंचकुला में एक तेज गेंदबाजी की क्रिकेट अकादमी भी चलाई। 2009 लोकसभा चुनावों में उन्होंने बहुजन समाजवादी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे।

योग्यता

उम्मीदवारों के लिए यह थी योग्यता

नए चयनकर्ताओं के लिए BCCI ने योग्यता तय की थी जिसमें कम से कम सात टेस्ट या 30 प्रथम श्रेणी मैच का अनुभव शामिल था। इसके अलावा जिन्होंने 10 वनडे और 20 प्रथम श्रेणी मैच खेले हों, वह भी रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते थे। हालांकि, आवेदनकर्ता पांच साल पहले संन्यास ले चुका हो। अधिकतम आयु सीमा 60 वर्ष निर्धारित की गई थे, जबकि आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 नवंबर थी।