ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: सिडनी में फैला कोरोना, तीसरे और चौथे टेस्ट के बदल सकते हैं मैदान
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों ने ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत टेस्ट सीरीज की चिंता बढ़ा दी है। 07 जनवरी, 2021 से सिडनी में सीरीज का तीसरा टेस्ट खेला जाना है, लेकिन कोरोना के कारण पाबंदियों को लगातार बढ़ाया जा रहा है। ESPNCricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक तीसरे और चौथे टेस्ट के मैदानों को आपस में बदला जा सकता है जिससे कि सिडनी को तैयारी के लिए अधिक मौका मिल सके।
CA के पास हैं ये दो विकल्प
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के पास फिलहाल इस सीरीज को अच्छे से आयोजित करने के दो विकल्प हैं। पहला विकल्प है कि वे तीसरे टेस्ट को ब्रिसबेन में और चौथे टेस्ट को सिडनी में आयोजित करें। पहले के शेड्यूल के हिसाब से तीसरा ही टेस्ट सिडनी में खेला जाना था। दूसरा विकल्प है कि बॉक्सिंग-डे टेस्ट के बाद तीसरा टेस्ट भी मेलबर्न में खेला जाए और फिर टीमें सीधा ब्रिसबेन के लिए निकल जाएं।
मौजूदा हालातों में मुश्किल है सिडनी में तीसरा टेस्ट खेला जाना
यदि ब्रिसबेन टेस्ट को सीरीज का तीसरा मैच बनाया जाता है तो खिलाड़ी आराम से मेलबर्न से सीधा ब्रिसबेन जा सकेंगे। यदि ऐसा होगा तो फिर सिडनी के पास मैच होस्ट करने का मौका बचा रहेगा। हाल के समय राज्यों के बॉर्डर पर लगाई गई कड़ी पाबंदियों और अब 14 दिन का क्वारंटाइन लागू होने के बाद सिडनी में सात जनवरी से टेस्ट खेला जा सकना मुश्किल होगा।
सिडनी नहीं जाने के पक्ष में हैं ब्रॉडकास्टर
CA इस प्लान पर भी विचार कर रही है कि दूसरा और तीसरा टेस्ट मेलबर्न में खेलने के बाद टीमें सीधे ब्रिसबेन चली जाएं। स्टॉफ और उपकरणों के साथ यात्रा का समय घटने की उम्मीद में ब्रॉडकास्टर इस प्लान का समर्थन कर रहे हैं। हालांकि, शेड्यूल में किसी भी तरह के बदलाव के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और दौरे पर गई भारतीय टीम की राय लेना जरूरी होगा।
सिडनी के इलाके में लगा है पांच दिन का लॉकडाउन
उत्तरी इलाके में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों के कारण मीडिया और ब्रॉडकास्टर पहले से ही सतर्क हो गए हैं। ब्रेट ली समेत कई बड़े नामों को कमेंट्री टीम से घर भेज दिया गया है और ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना टेस्ट के लिए भेजा जा रहा है। सिडनी के जिस इलाके में कोरोना के मामले आ रहे थे वहां पांच दिन का लॉकडाउन लगाया गया है।