Page Loader
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान: पहला टेस्ट मिस कर सकते हैं कप्तान बाबर आजम

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान: पहला टेस्ट मिस कर सकते हैं कप्तान बाबर आजम

लेखन Neeraj Pandey
Dec 20, 2020
07:50 pm

क्या है खबर?

चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज नहीं खेल सके पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की फिटनेस अब भी चिंता का विषय बनी हुई है। अंगूठे में फ्रैक्चर से उबर रहे बाबर अब 26 दिसंबर से शुरु हो रहे पहले टेस्ट को भी मिस कर सकते हैं। दरअसल बाबर का अंगूठा अब तक सही नहीं हुआ है और उनकी जगह मोहम्मद रिजवान पहले टेस्ट में पाकिस्तान की कप्तानी कर सकते हैं।

जानकारी

बाबर की फिटनेस को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता- सूत्र

घटनाक्रम को करीब से जान रहे एक सूत्र ने PTI से कहा, "बाबर अब भी रिहैब से गुजर रहे हैं और उन्होंने हल्की ट्रेनिंग की है। पहले टेस्ट के लिए उनके 100 प्रतिशत फिट होने को लेकर फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है।"

स्कैन

पहले टेस्ट से एक दिन पहले होगा दोनों खिलाड़ियों का स्कैन

ओपनिंग बल्लेबाज इमाम-उल-हक भी अंगूठे में फ्रैक्चर से उबर रहे हैं और वह भी पहले टेस्ट से बाहर होने की कगार पर हैं। बाबर को चोट से उबरने के लिए 12 दिन का समय दिया गया था, लेकिन सूत्रों के मुताबिक उन्हें अभी भी बल्ला पकड़ने में दिक्कत हो रही है। पहले टेस्ट से एक दिन पहले दोनों खिलाड़ियों का स्कैन किया जाएगा और इसमें पूरी तरह फिट होने पर ही वे पहला टेस्ट खेल सकेंगे।

चोट

थ्रोडाउन के समय लगी थी बाबर को चोट

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले बाबर को थ्रो-डाउन के समय दाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी थी जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया था। एक्स-रे के बाद पता चला कि उनका अंगूठा फ्रैक्चर हो गया है। डॉक्टर ने बाबर को कम से कम 12 दिन आराम करने की सलाह दी थी। शादाब खान की कप्तानी में पाकिस्तान लगातार दो मैच हारकर टी-20 सीरीज गंवा चुका है।

टेस्ट सीरीज

26 दिसंबर से शुरु होगी टेस्ट सीरीज

दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर से होगी और सीरीज का दूसरा मुकाबला 03 जनवरी से खेला जाएगा। टेस्ट चैंपियनशिप को ध्यान में रखते हुए न्यूजीलैंड के लिए यह सीरीज काफी अहम होगी। 300 प्वाइंट्स के साथ न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया ने यदि भारत को एक भी टेस्ट नहीं जीतने दिया तो पाकिस्तान को 2-0 से हराकर न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर आ सकती है।