
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: दूसरे टेस्ट से भी बाहर हुए पुकोव्स्की, वॉर्नर पर संदेह बरकरार
क्या है खबर?
भारत के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट जीतकर आत्मविश्वास से लबरेज ऑस्ट्रेलियाई टीम के युवा ओपनर विल पुकोव्स्की दूसरे टेस्ट में भी नहीं खेल सकेंगे।
अभ्यास मैच में हुए कन्कशन से उबर रहे पुकोव्स्की दूसरे टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं।
दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर भले ही मेलबर्न पहुंच गए हैं, लेकिन उनके भी दूसरे टेस्ट से पहले फिट होने पर संदेह बरकरार है।
वॉर्नर टी-20 सीरीज में भी नहीं खेले थे।
पुकोव्स्की
पुकोव्स्की को लेकर जल्दबाजी नहीं करना चाहती है ऑस्ट्रेलिया
वॉर्नर के चोटिल हो जाने के बाद पुकोव्स्की डे-नाइट टेस्ट में ही अपना डेब्यू करने वाले थे।
हालांकि, पहले अभ्यास मैच के दौरान हेल्मेट पर गेंद लगने के बाद वह पहले टेस्ट से बाहर हो गए थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्टोरिया के लिए खेलने वाले पुकोव्स्की को नौवीं बार कन्कशन हुआ है और ऑस्ट्रेलिया उनके लिए किसी प्रकार की जल्दबाजी नहीं दिखाना चाहती है।
पुकोव्स्की ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था।
जो बर्न्स
दूसरे टेस्ट के लिए फिट हैं बर्न्स
वॉर्नर की गैरमौजूदगी में जो बर्न्स को पारी की शुरुआत करने का मौका मिला था और दूसरी पारी में उनके कोहनी पर जसप्रीत बुमराह की तेज गेंद लगी थी।
हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने बल्लेबाजी की और शानदार अर्धशतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।
अब फिजियो और डॉक्टर्स ने बर्न्स को दूसरा टेस्ट खेलने के लिए फिट बताया है। बर्न्स का फिट रहना ऑस्ट्रेलिया के लिए राहत भरी खबर है।
डेविड वॉर्नर
दूसरा टेस्ट खेलने के लिए आशावान थे वॉर्नर
चोट के बाद से लगातार खुद को फिट करने की कोशिश में लगे वॉर्नर ने हाल ही में कहा था कि वह दूसरा टेस्ट खेलने के लिए आशावान हैं।
उन्होंने बताया था कि वह दौड़ना शुरु कर चुके हैं, लेकिन अभी उन्हें अपनी स्पीड बढ़ाने पर काम करना होगा।
वॉर्नर के पास दूसरे टेस्ट के लिए खुद को फिट करने के लिए काफी कम समय बचा है और ऑस्ट्रेलिया जल्दबाजी नहीं करना चाहेगी।
भारत
पहला टेस्ट हारने के बाद भारत को लगा है एक और बड़ा झटका
पहले टेस्ट की दूसरी पारी में बल्लेबाजी के समय मोहम्मद शमी के हाथ में चोट लग गई थी और वह गेंदबाजी नहीं कर सके थे।
शमी के हाथ में फ्रैक्चर हुआ है और वह सीरीज के बाकी बचे तीन टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं।
पहला टेस्ट बुरी तरह से हारने के बाद शमी का बाहर होना भारत के लिए काफी बड़ा झटका है।
शमी कप्तान विराट कोहली के साथ भारत लौट सकते हैं।